शहडोल। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने बीते दिनों छिंदवाड़ा से सीधी जा रहे एक फल से भरे एक ट्रक को लूट लिया था. जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी.
सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट में फल से भरा एक ट्रक छिंदवाड़ा से सीधी के लिए जा रहा था, तभी तीन अज्ञात युवक बाइक से आए और धारदार चाकू और कट्टे की नोक पर चालक से पैसों की मांग की. जब चालक के पास से पैसा नहीं मिला तो बदमाशों ने फल से भरे ट्रक को ही लूट लिया.
तीनों जब धनपुरी थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड में ट्रक से फलों को उतार रहे थे तभी छिंदवाड़ा का रहने वाला चालक मौका देखकर वहां से भाग निकला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जब तक पुलिस वहां पहुंचती तीनों मौके से फरार हो गए.
चालाक के बताए हुलिया के अनुसार पुलिस ने लुटेरों को ढूंढना शुरू कर दिया. जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने चंद घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आदतन अपराधी हैं.