ETV Bharat / state

कट्टे की नोक पर फल से भरा ट्रक लूटा, चंद घंटों में पुलिस ने लुटेरों को धर दबोचा - Robbers loot trucks loaded with fruit in shahdol

शहडोल जिले में पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए तीन लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फल से भरे एक ट्रक को लूटा था.

पुलिस ने लुटेरो को पकडा
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 11:45 AM IST

शहडोल। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने बीते दिनों छिंदवाड़ा से सीधी जा रहे एक फल से भरे एक ट्रक को लूट लिया था. जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी.

पुलिस ने लुटेरो को पकडा

सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट में फल से भरा एक ट्रक छिंदवाड़ा से सीधी के लिए जा रहा था, तभी तीन अज्ञात युवक बाइक से आए और धारदार चाकू और कट्टे की नोक पर चालक से पैसों की मांग की. जब चालक के पास से पैसा नहीं मिला तो बदमाशों ने फल से भरे ट्रक को ही लूट लिया.

तीनों जब धनपुरी थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड में ट्रक से फलों को उतार रहे थे तभी छिंदवाड़ा का रहने वाला चालक मौका देखकर वहां से भाग निकला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जब तक पुलिस वहां पहुंचती तीनों मौके से फरार हो गए.

चालाक के बताए हुलिया के अनुसार पुलिस ने लुटेरों को ढूंढना शुरू कर दिया. जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने चंद घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आदतन अपराधी हैं.

शहडोल। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने बीते दिनों छिंदवाड़ा से सीधी जा रहे एक फल से भरे एक ट्रक को लूट लिया था. जिसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी.

पुलिस ने लुटेरो को पकडा

सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट में फल से भरा एक ट्रक छिंदवाड़ा से सीधी के लिए जा रहा था, तभी तीन अज्ञात युवक बाइक से आए और धारदार चाकू और कट्टे की नोक पर चालक से पैसों की मांग की. जब चालक के पास से पैसा नहीं मिला तो बदमाशों ने फल से भरे ट्रक को ही लूट लिया.

तीनों जब धनपुरी थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान रोड में ट्रक से फलों को उतार रहे थे तभी छिंदवाड़ा का रहने वाला चालक मौका देखकर वहां से भाग निकला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जब तक पुलिस वहां पहुंचती तीनों मौके से फरार हो गए.

चालाक के बताए हुलिया के अनुसार पुलिस ने लुटेरों को ढूंढना शुरू कर दिया. जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने चंद घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आदतन अपराधी हैं.

Intro:बाईट-1-1- शांताराम ( लूट का शिकार हुआ चालक )

बाईट-1-2- सुदीप सोनी ( थाना प्रभारी धनपुरी )


शहडोल- शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतखई घाट में लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, बुरहानपुर से फल लोड कर सीधी जा रही फल से लदे ट्रक को लूट लिया था, और धनपुरी थाना क्षेत्र के कब्रस्तान रोड पर ले जाकर ट्रक से फलों को अनलोड किया जा रहा था। इसी बीच मौके को देखकर चालक वहां से भाग निकला, और पूरी जानकारी पुलिस को दी, तबतक लुटेरे भाग निकले थे, लेकिन कुछ ही घंटों ने धनपुरी पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों को धरदबोचा। ट्रक और फल को मिलाकर टोटल 18 लाख की लूट बताई जा रही है। Body:जानिए पूरी घटना
दरअसल सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पतखई घाट में फल से लदा एक ट्रक छिंदवाड़ा से सीधी के लिए जा रहा था, तभी 3 अज्ञात लुटेरे बाइक से आए और धारदार चाकू, और कट्टे की नोक पर चालक से पैसों की मांग की, जब चालक और खलासी के पास से पैसा नहीं मिला तो बदमाशों ने फल से लदे ट्रक को ही लूट लिया, और जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के कब्रस्तान रोड में ट्रक से फलों को उतार रहे थे तभी छिंदवाड़ा का रहने वाला चालक मौका देखकर वहां से भाग निकला, और पुलिस को इसकी जानकारी दी, जबतक पुलिस वहां पहुंचती लुटेरे वहां से भाग निकले थे।
पुलिस मामला कायम कर पड़ताल में जुट गई, और चालाक के बताए हुलिया के अनुसार पुलिस ने लुटेरों को ढूंढना शुरू कर दिया, और पुलिस की पड़ताल रंग लाई और कुछ ही घंटों में धनपुरी पुलिस ने तीनों लुटेरों को धरदबोचा।
लुटेरों में धनपुरी निवासी हैदर अली मन्सूरी, गोलू उर्फ सुनील सेंगर, और दीनू उर्फ शिवाकांत को घेराबंदी कर दबोच लिया।
Conclusion:ये हथियार हुए बरामद

पकड़े गए लुटेरों के पास से एक देशी कट्टा, चाकू और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक जप्त कर कार्यवाई की गई है। इस घटना को अंजाम देने वाले हैदर और गोलू आदतन अपराधी हैं, पहले ही इनके खिलाफ कई मामले थानों में दर्ज है।
Last Updated : Oct 4, 2019, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.