शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव में अरुणेंद्र प्रताप सिंह के मकान पर लुटेरों ने धावा बोला. जैतपुर थाना प्रभारी डीएस पांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अरुणेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी और बच्चे सोए हुए थे. आधी रात के बाद बदमाश पीछे की दीवार से सेंध लगाकर अंदर घुसे और अंदर रखा सोना- चांदी और रुपये उड़ा ले गए.
कूलर के पानी में बेहोशी की दवा मिला दी : घर के अंदर जाते ही आरोपियों ने कूलर के पानी में बेहोशी की दवा मिला दी. अरुणेंद्र और उनकी पत्नी सोते ही रह गए, लेकिन घर में दोनों बच्चों की नींद खुल गई और वो उठ गए. बदमाशों ने उनकी कनपटी पर बंदूक तान दी और उन्हें डरा दिया गया. इससे बच्चे सहम गए.
एसपी पहुंचे घटनास्थल पर : बच्चों ने वारदात के बाद माता-पिता को उठाकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार 3 लोगों ने घर के अंदर घुस कर घटना को अंजाम दिया है और 40 हज़ार नगद और अलमारियों में रखा सोना- चांदी ले गए हैं. घटना के बाद एसपी कुमार प्रतीक भी मौके का मुआयना करने पहुंचे.