शहडोल। जिले में रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है, शहडोल एमपीईबी के सब इंजीनियर राजेश तिवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 15 लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी.
जानिए पूरा मामला
लोकायुक्त डीएसपी बीके पटेल के मुताबिक ठेकेदार भानु प्रसाद कचेर ने शिकायत की थी कि वो ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइन विस्तार कर रहे थे, जहां इनके सीधी पदस्थापना की अवधि का 1 जनवरी से लेकर 1 जून तक के कराए गए कार्यों का 6 फीसदी के रूप में कमीशन की मांग की गई थी. जिसमें एक करोड़ रुपए 82 लाख रुपए बनता था. इस संबंध में जब शिकायतकर्ता ठेकेदार भानु प्रसाद कचेर ने कहा कि वो इतनी बड़ी राशि नहीं दे सकते हैं. जिसके बाद 15 लाख रुपए में बात तय हुई थी. जिसके बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर राजेश तिवारी को धरदबोचा, वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.