शहडोल। जिला अस्पताल में शव वाहन नहीं मिलने से मृतक के परिजन शव को स्ट्रेचर पर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. जहां शव को देख कलेक्टर कार्यलय में हड़कंप मच गया. सड़क हादसे का शिकार हुए एक शख्स की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. मृतक के परिजन शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए शव वाहन की मांग कर रहे थे, लेकिन आरोप है कि इस दौरान अस्पताल का स्टॉफ उनके साथ बुरा बर्ताव किया. इस बात से नाराज मृतक के परिजन स्ट्रेचर में ही शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए.
अस्पताल के कर्मचारियों पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन मामले की शिकायत कलेक्टर से करने पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं होने पर उन्होंने मामले की शिकायत कमिश्नर से की है.
अंतरा गांव के पुरुषोत्तम कोल अपनी पत्नी के साथ पास के ही गांव से आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल पुरुषोत्तम कोल को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान पुरुषोत्तम कोल ने दम तोड़ दिया.