ETV Bharat / state

World toilet day 2020: ये कैसा ODF, शहडोल में आज भी खुले में शौच कर रहे ग्रामीण

वर्ल्ड टॉयलेट डे के मौके पर ETV भारत की टीम रियलिटी चेक करने शहडोल जिले के कुछ गांव में पहुंची, कागजों में शहडोल ODF घोषित कर दिया गया है, लेकिन आज भी ज्यादातर लोग बाहर ही शौच करने जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

WORLD TOILET DAY
ये कैसा ODF
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:57 PM IST

शहडोल। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए एक दौर चला था जब घर-घर टॉयलेट बनवाए जा रहे थे. इस उद्देश्य के साथ कि लोगों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े. टॉयलेट बनवाने की दौड़ में कागजों पर शहडोल जिला भी ODF (Open defecation) तो घोषित कर दिया गया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई. 19 नवंबर को विश्व टॉयलेट दिवस के अवसर पर ETV भारत की टीम रियलिटी चेक करने पहुंची. जहां देखा कि आज भी आलम ये है कि लोग टॉयलेट में नहीं बल्कि खुले में ही शौच के लिए जा रहे हैं.

ये कैसा ODF?

टॉयलेट को लेकर बोले लोग

  • हो रही काफी दिक्कतें

ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां टॉयलेट नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में कई जगह बने टॉयलेट टूट-फूट चुके हैं, वहीं कई टॉयलेट का काम अधूरा पड़ा है. जिस वजह से वे बाहर जाने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- दस्तान-ए-सरकारी स्कूल: किसी में एक ही कमरा, किसी में एक ही हॉल, कन्या शाला में नहीं शौचालय

  • नहीं है नल

ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों में जहां टॉयलेट बने हैं, वहां नल नहीं हैं. वहीं कई जगहों पर सही तरीके से अब तक टॉयलेट नहीं बने हैं. इसके अलावा कई लोग टॉयलेट का उपयोग करना ही नहीं चाहते हैं.

WORLD TOILET DAY
बदहाल टॉयलेट
  • जहां बने वे बदहाल हो गए

ग्रामीणों ने बताया कि जिनके घर ठीक शौचालय बने हैं, वे शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उनके मोहल्ले में स्थिति सही नहीं है. लोग बाहर जाने के लिए मजबूर हैं. वजह है कि किसी का शौचालय ही ठीक से नहीं बना तो किसी के यहां है ही नहीं.

ये भी पढ़ें- ओडीएफ घोषित लेकिन शौचालय की समस्या बरकरार, खुले में शौच के लिए मजबूर ग्रामीण

रास्ते में ही बाहर जाते मिल गए लोग

ETV भारत की टीम जब मौके पर रियलिटी चेक कर रही थी, इस दौरान कई लोग हाथों में डब्बा-लोटा ले जाते रास्ते में ही मिल गए. इस मौका मुआयना के दौरान ये तो सामने आया कि शहडोल के ज्यादातार ग्रामीण अंचलों में आज भी लोग टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. हालात ये हैं कि किसी ग्रमीण को शौचालय बनाने की राशि नहीं मिली तो किसी के यहां पानी की समस्या है. जिनके घर शौचालय बनाए गए थे उनकी हालत शुरुआत में तो ठीक थी लेकिन कुछ समय बाद वे भी उजड़ गए.

WORLD TOILET DAY
बाहर जाने को मजबूर लोग

रियलिटी चेक के दौरान कई ऐसे शौकिया भी मिले, जिन्हें टॉयलेट का इस्तेमाल करना पसंद ही नहीं है, वे खुले में ही जाना पसंद करते हैं. इस रियलिटी चेक के बाद सवाल यही उठता है कि आज भी लोग जब शौच के लिए बाहर जा रहे हैं, लेकिन इन हालातों के बाद भी शहडोल जिला ODF हो गया है.

शहडोल। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए एक दौर चला था जब घर-घर टॉयलेट बनवाए जा रहे थे. इस उद्देश्य के साथ कि लोगों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े. टॉयलेट बनवाने की दौड़ में कागजों पर शहडोल जिला भी ODF (Open defecation) तो घोषित कर दिया गया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आई. 19 नवंबर को विश्व टॉयलेट दिवस के अवसर पर ETV भारत की टीम रियलिटी चेक करने पहुंची. जहां देखा कि आज भी आलम ये है कि लोग टॉयलेट में नहीं बल्कि खुले में ही शौच के लिए जा रहे हैं.

ये कैसा ODF?

टॉयलेट को लेकर बोले लोग

  • हो रही काफी दिक्कतें

ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां टॉयलेट नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में कई जगह बने टॉयलेट टूट-फूट चुके हैं, वहीं कई टॉयलेट का काम अधूरा पड़ा है. जिस वजह से वे बाहर जाने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- दस्तान-ए-सरकारी स्कूल: किसी में एक ही कमरा, किसी में एक ही हॉल, कन्या शाला में नहीं शौचालय

  • नहीं है नल

ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों में जहां टॉयलेट बने हैं, वहां नल नहीं हैं. वहीं कई जगहों पर सही तरीके से अब तक टॉयलेट नहीं बने हैं. इसके अलावा कई लोग टॉयलेट का उपयोग करना ही नहीं चाहते हैं.

WORLD TOILET DAY
बदहाल टॉयलेट
  • जहां बने वे बदहाल हो गए

ग्रामीणों ने बताया कि जिनके घर ठीक शौचालय बने हैं, वे शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन उनके मोहल्ले में स्थिति सही नहीं है. लोग बाहर जाने के लिए मजबूर हैं. वजह है कि किसी का शौचालय ही ठीक से नहीं बना तो किसी के यहां है ही नहीं.

ये भी पढ़ें- ओडीएफ घोषित लेकिन शौचालय की समस्या बरकरार, खुले में शौच के लिए मजबूर ग्रामीण

रास्ते में ही बाहर जाते मिल गए लोग

ETV भारत की टीम जब मौके पर रियलिटी चेक कर रही थी, इस दौरान कई लोग हाथों में डब्बा-लोटा ले जाते रास्ते में ही मिल गए. इस मौका मुआयना के दौरान ये तो सामने आया कि शहडोल के ज्यादातार ग्रामीण अंचलों में आज भी लोग टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. हालात ये हैं कि किसी ग्रमीण को शौचालय बनाने की राशि नहीं मिली तो किसी के यहां पानी की समस्या है. जिनके घर शौचालय बनाए गए थे उनकी हालत शुरुआत में तो ठीक थी लेकिन कुछ समय बाद वे भी उजड़ गए.

WORLD TOILET DAY
बाहर जाने को मजबूर लोग

रियलिटी चेक के दौरान कई ऐसे शौकिया भी मिले, जिन्हें टॉयलेट का इस्तेमाल करना पसंद ही नहीं है, वे खुले में ही जाना पसंद करते हैं. इस रियलिटी चेक के बाद सवाल यही उठता है कि आज भी लोग जब शौच के लिए बाहर जा रहे हैं, लेकिन इन हालातों के बाद भी शहडोल जिला ODF हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.