शहडोल। जिले के मौसम में बीते सोमवार को अचानक बदलाव देखने को मिला था. सुबह से तेज गर्मी और शाम होते-होते हल्की बारिश होने लगी थी. आंधी चलने से मौसम ठंडा हो गया था. अब मौसम वैज्ञनिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे हल्की बारिश और आंधी चलने की आशंका है, जिसकी वजह अम्फान सुपर साइक्लोन है.
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने कहा कि अगले 24 घंटे के लिए शहडोल जिले में अलर्ट है. उन्होंने कहा कि हल्की बारिश और तेज हवा चल सकती है, जबकि मौसम साफ रहने की उम्मीद है. अभी 42 डिग्री पारा है, जो आगे 45 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. अगले दो-तीन दिन तापमान बढ़ेगा और आगे मौसम साफ रहेगा.
मानसून को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का अंदाजा है कि जिले में मानसून आने का समय 15 जून तक माना जाता है. ऐसे में मानसून एक हफ्ते देरी से आने की आशंका है.