शहडोल। जिले में आज संभागीय मुख्यालय में अनूपपुर जिले के सेन्टर ऑफ ट्रेड यूनियन सीटू ने प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने नारेबाजी की और फिर रैली निकाली. जयस्तंभ चौक में सभा को संबोधित भी किया गया जिसके बाद कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले में मोजर वियर पॉवर प्लांट जैतहरी में गठित मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष जुगल किशोर राठौर के खिलाफ जिला बदर के आदेश के खिलाफ ये संघर्ष किया जा रहा है.
वादा किया गया था कि वहां जो काम करने वाले मजदूर हैं. वहां पर उन्हें श्रम कानून का लाभ मिलेगा और श्रम कानून कें लाभ के साथ उनको परमानेंट किया जाएगा. लेकिन आजतक प्रबंधन दोनों ही वादों से मुकर रहा है. इसके खिलाफ वहां के किसान संघर्ष कर रहे हैं. इसके खिलाफ वहां के मजदूर लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं जुगल किशोर राठौर जो वहां पर यूनियन के अध्यक्ष हैं और सीटू के भी वो जिला कार्यकरी अध्यक्ष हैं. लेकिन उनके खिलाफ प्रशासन ने बिना सुनवाई के उनको दो महीने के लिए जिला बदर कर दिया है.