ETV Bharat / state

ढोल-नगाड़ों के साथ नामांकन भरने पहुंची प्रमिला सिंह, शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया दम - नामांकन दाखिल

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने अनूपपुर में नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ शहडोल और उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, मंत्री प्रदीप जायसवाल और कांग्रेस विधायक मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 11:23 AM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक शहडोल लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच जबरदस्त मुकाबला है. मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह के निर्दलीय मैदान में उतरने से शहडोल लोकसभा सीट पर रोमांच बढ़ गया है. 29 अपैल को होने वाली वोटिंग के लिहाज से राजनीतिक दलों ने नामांकन दाखिल कराना शुरू कर दिया है. ढोल-नगाड़ों के साथ भारी समर्थकों के बीच नामांकन दाखिल करने अनूपपुर पहुंचीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने शक्ति प्रदर्शन भी किया.

प्रमिला सिंह ने शहोडल लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया


गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची प्रमिला सिंह के साथ शहडोल और उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और मंत्री प्रदीप जायसवाल मौजूद रहे. इसके अलावा शहडोल लोकसभा सीट के तहत आने वाले विधानसभा सीटों के चारों कांग्रेसी विधायक भी मौजूद रहे. पर्चा भरने के बाद प्रमिला सिंह ने क्षेत्र में बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए जनता के बीच जाने की बात कही है.


एक पंथ दो काज करते हुए प्रमिला सिंह ने नामांकन फॉर्म दाखिल करने के अलावा शक्ति प्रदर्शन कर विपक्षी पार्टी को अपना दम दिखा दिया है. शहडोल जिले की जयसिंह विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर विधायक रही प्रमिला सिंह साल 2018 के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हुई थीं, जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें लोकसभा का टिकट देकर इसका इनाम दे दिया. बीजेपी की हिमाद्री सिंह और कांग्रेस की प्रमिला सिंह के अलावा इस सीट पर सांसद ज्ञान सिंह के निर्दलीय मैदान में होने से यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प देखने को मिल सकता है.

शहडोल। मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक शहडोल लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच जबरदस्त मुकाबला है. मौजूदा सांसद ज्ञान सिंह के निर्दलीय मैदान में उतरने से शहडोल लोकसभा सीट पर रोमांच बढ़ गया है. 29 अपैल को होने वाली वोटिंग के लिहाज से राजनीतिक दलों ने नामांकन दाखिल कराना शुरू कर दिया है. ढोल-नगाड़ों के साथ भारी समर्थकों के बीच नामांकन दाखिल करने अनूपपुर पहुंचीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने शक्ति प्रदर्शन भी किया.

प्रमिला सिंह ने शहोडल लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया


गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंची प्रमिला सिंह के साथ शहडोल और उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और मंत्री प्रदीप जायसवाल मौजूद रहे. इसके अलावा शहडोल लोकसभा सीट के तहत आने वाले विधानसभा सीटों के चारों कांग्रेसी विधायक भी मौजूद रहे. पर्चा भरने के बाद प्रमिला सिंह ने क्षेत्र में बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए जनता के बीच जाने की बात कही है.


एक पंथ दो काज करते हुए प्रमिला सिंह ने नामांकन फॉर्म दाखिल करने के अलावा शक्ति प्रदर्शन कर विपक्षी पार्टी को अपना दम दिखा दिया है. शहडोल जिले की जयसिंह विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर विधायक रही प्रमिला सिंह साल 2018 के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हुई थीं, जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें लोकसभा का टिकट देकर इसका इनाम दे दिया. बीजेपी की हिमाद्री सिंह और कांग्रेस की प्रमिला सिंह के अलावा इस सीट पर सांसद ज्ञान सिंह के निर्दलीय मैदान में होने से यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प देखने को मिल सकता है.

Intro:नोट- 0504 Shahdol Pramila Namankan इस फोल्डर से विसुअल एफटीपी किया हूँ। जिसमें बाईट, विसुअल सभी हैं। बाईट कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह की है।



विंध्य के इस आदिवासी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा अपना नामांकन, जुलुश निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

शहडोल- शहडोल लोकसभा सीट इन दिनों हाई प्रोफाइल सीट हो चुकी है, यहां पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच हाइवोल्टेज घमासान तो है ही, साथ ही बीजेपी के मौज़ूदा सांसद ज्ञान सिंह ने नाराज होकर निर्दलीय मैदान में उतरने का एलान करके इस लोकसभा सीट के मुकाबले में रोमांच ला दिया है।

विंध्य क्षेत्र के शहडोल लोकसभा सीट में 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है जिसके लिए अब प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म दाखिल करना शुरू कर दिया है। आज कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने पूरे शक्ति प्रदर्शन के साथ ही अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया।


Body:प्रमिला ने दाखिल किया अपना नामांकन फॉर्म

कांग्रेस पार्टी ने इस बार शहडोल लोकसभा सीट से प्रमिला सिंह पर दांव खेला है और उन्हें अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाया है। और प्रमिला सिंह भी जीत हासिल करने के लिए लोगों से लगातार जनसंपर्क बना रही हैं, शहडोल लोकसभा सीट में जमकर प्रचार प्रसार कर रही हैं आज प्रमिला सिंह ने अनूपपुर में अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ शहडोल और उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जैसवाल समेत शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कांग्रेस पार्टी के चारो विधायक साथ ही पूरे शहडोल लोकसभा सीट के कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

प्रमिला ने किया एक पंथ से दो काज

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने आज अनूपपुर में अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया, इस दौरान उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया, प्रमिला सिंह के नामांकन फॉर्म से पहले पूरे शहडोल लोकसभा सीट के कांग्रेस कार्यकर्ता इक्कट्ठे होकर, जिसमें शहडोल उमरिया प्रभारी मन्त्री ओमकार सिंह मरकाम, अनूपपुर प्रभारी मंत्री प्रदीप जैसवाल भी शामिल हुए। सभी ने एक साथ जुलुश निकालते हुए बाजे गाजे के साथ बड़े ही उत्साह में नामांकन फॉर्म दाखिल करने पहुंचे।

नामांकन भरने के बाद बोलीं प्रमिला

नामांकन फॉर्म भरने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं जिसमें बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है।


Conclusion:जानिए कौन हैं प्रमिला सिंह

कांग्रेस ने इस बार शहडोल लोकसभा सीट से प्रमिला सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, प्रमिला सिंह इससे पहले बीजेपी पार्टी से शहडोल जिले के जयसिंह नगर विधानसभा की विधायक रह चुकी हैं , लेकिन जब साल 2018 में प्रमिला सिंह का बीजेपी से टिकट कट गया तो वो नाराज होकर उसी समय कांग्रेस में शामिल हो गई, जिसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गईं। और अब कांग्रेस अलाकामन ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट देकर इसका इनाम भी दे दिया है अब देखना दिलचष्प होगा, क्या प्रमिला सिंह शहडोल लोकसभा सीट में कांग्रेस की फिर से वापसी करा पाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.