शहडोल। शहडोल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 18 अठारह लाख का मशरूका जब्त किया है. पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और फिल्मी स्टाइल में तस्करों का पीछा करते हुए गांजा पकड़ा है. जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत टंकी तिराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार तेजी से आ रही थी. वाहन चालक ने चेकिंग को देखकर गाड़ी नहीं रोका और तेजी से निकालने की कोशिश की. इस दौरान वाहन चालक सीधी की ओर जाने लगा. पुलिस ने वाहन का पीछा किया. तेज गति के कारण तस्कर की गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंस गई. जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया.
8 लाख का गांजा: पुलिस ने मौके पर वाहन की चेकिंग की तो अवैध मादक पदार्थ 87 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है. कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई. जिसे कार सहित पुलिस ने जब्त कर लिया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
Also Read |
नशे के खिलाफ अभियान: पिछले कुछ साल से शहडोल जिले में नशे के खिलाफ लगातार बड़े और कड़े एक्शन लिए जा रहे हैं. अभी हाल ही में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित भी किया था. 21 अप्रैल को हुए माफिया विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा बैठक में भी इस संबंध में जिले के सभी थानों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था और उसका असर ब्यौहारी थाने में देखने को भी मिला.