शहडोल। जिले में पिछले कुछ समय से लगातार नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिले में तीन थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगह पर गांजा पकड़ने की कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. इसके साथ ही करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया.
- लाखों का गांजा जब्त
पुलिस लगातार एनडीपीएस एक्ट तहत कार्यवाई कर रही है. जिले की केशवाही चौकी की पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजे की बड़ी खेप बरामद की. पुलिस ने वाहन से 23 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया. पुलिस के मुताबिक वाहन में गांजा छुपाकर आरोपी उसे बाजार में बेचने जा रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी की और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. और वाहन से बड़ी मात्रा में गांजा भी जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 3 लाख 45 हजार रुपए बताई जा रही है.
भोपालः 11 किलो से ज्यादा गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
- अलग थाना क्षेत्रों में की कार्रवाई
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक थाना बुढार अंतर्गत केशवाही चौकी की पुलिस ने गांजे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की और बड़ी कामयाबी भी हासिल की. सिंहपुर थाना और सीधी थाने में भी गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. अलग-अलग जगहों से गांजे की धरपकड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.