शहडोल। जिले की जैतपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां कुछ ही दिन के अंदर जैतपुर पुलिस ने अंधे हत्या का खुलासा कर दिया है. खुलासे में सामने आया है कि 21 साल के युवक ने रामप्रसाद तिवारी को मौत के घाट उतारा था. घटना जैतपुर थाने के कंठी टोला गांव की थी.
दरअसल 25 सितंबर को जैतपुर थानांतर्गत ग्राम कंठी टोला निवासी रामप्रसाद तिवारी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी, पुलिस इस हत्या को लेकर जांच कर रही है. परिवारवालों का कहना था आपसी रंजिश की वजह से ये हत्या की गई है, गांव में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था जिसकी वजह से हत्या की गई है, लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो कुछ और ही निकल कर आया.
दरअसल मृतक के संबंध गांव में ही रहने वाली एक महिला से थे और महिला के घर पिछले 5-6 साल से हर दिन मृतक का आना जाना था. इसी बात को लेकर उक्त महिला के पति से मृतक की कुछ साल पहले जंगल में झड़प भी हुई थी, जिसके बाद मृतक की धमकी के बाद महिला का पति डर कर दूसरे गांव में रहने लगा था.
उस महिला का लड़का दिवाकर पाव जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है वो 6 साल पहले 15 साल का था, जिसे मृतक लगातार डरा धमका रहा था और घर से भगा दिया था, जो अपनी मां का घर छोड़कर पास में ही अपनी दादी के घर में रहने लगा था.
जब इस बात को लेकर 21 साल के दिवाकर पाव से पुलिस ने सघनता से पूछताछ की तो मृतक रामप्रसाद तिवारी को 25 अगस्त को रात साढ़े दस बजे से साढ़े 11 बजे के बीच रास्ते में आम के पेड़ के पीछे छिपकर घात लगाकर पुलिया के पास मृतक को फरसी से चोट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से इस्तेमाल किया गया फरसी भी जब्त किया गया है.
मृतक की हत्या करने के संबंध में आरोपी दिवाकर पाव ने बताया कि उसकी मां से मृतक के लगभग 5-6 साल से गलत संबंध थे, बहरहाल अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, और पुलिस ने अंधेकत्ल की घटना का खुलासा भी कर दिया है.