ETV Bharat / state

अब पुलिस कर्मचारी नहीं होंगे परेशान, पुलिस एनजीओ मेस का शुभारंभ

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:03 PM IST

शहडोल जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन ने पुलिस-कर्मचारियों के रुकने के लिए पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत की है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों की रहने की व्यवस्था बनाई गई है.

Police NGO Mess started
पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन ने पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ किया गया. इस पुलिस एनजीओ मेस में 12 लोगों की एक साथ रहने की व्यवस्था की गई है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों की रहने की व्यवस्था बनाई गई है. इस मौके पर आईजी, डीआईजी, एसपी समेत पुलिस आलाधिकारी मौजूद रहे.

पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

शहड़ोल जिले के एसपी अनिल सिंह के मुताबिक पहले ये एक जर्जर बिल्डिंग थी जिसे करीब 10 लाख रुपए की लागत से पुलिस एनजीओ मेस के रूप में तैयार किया गया. जिसमें 12 लोगों के एक साथ रहने की व्यवस्था है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी रह सकते हैं.

कम चार्ज में बेहतर सुविधा

एसपी अनिल सिंह ने बताया कि कम चार्ज में रुकने की बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश इस पुलिस एनजीओ मेस के जरिए किया गया है. इसमें अलग-अलग काम से आकर रुकने वालों का अलग-अलग चार्ज रखा गया है. जो कर्मचारी ट्रांसफर के काम से आकर रुकते है, उनसे 50 रुपए हर दिन का चार्ज देना पड़ेगा. वहीं कोई टेंपरेरी काम या पेशी के काम से आते हैं तो एक दिन का चार्ज 150 रुपए देना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि एएसआई रैंक से कम वालों को रुकने के लिए कुछ इसी तरह का प्लान तैयार किया जा रहा है. उनके लिए जल्द ही कुछ ऐसे ही मेस की व्यवस्था की जाएगी.

शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन ने पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ किया गया. इस पुलिस एनजीओ मेस में 12 लोगों की एक साथ रहने की व्यवस्था की गई है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों की रहने की व्यवस्था बनाई गई है. इस मौके पर आईजी, डीआईजी, एसपी समेत पुलिस आलाधिकारी मौजूद रहे.

पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

शहड़ोल जिले के एसपी अनिल सिंह के मुताबिक पहले ये एक जर्जर बिल्डिंग थी जिसे करीब 10 लाख रुपए की लागत से पुलिस एनजीओ मेस के रूप में तैयार किया गया. जिसमें 12 लोगों के एक साथ रहने की व्यवस्था है. जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी रह सकते हैं.

कम चार्ज में बेहतर सुविधा

एसपी अनिल सिंह ने बताया कि कम चार्ज में रुकने की बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश इस पुलिस एनजीओ मेस के जरिए किया गया है. इसमें अलग-अलग काम से आकर रुकने वालों का अलग-अलग चार्ज रखा गया है. जो कर्मचारी ट्रांसफर के काम से आकर रुकते है, उनसे 50 रुपए हर दिन का चार्ज देना पड़ेगा. वहीं कोई टेंपरेरी काम या पेशी के काम से आते हैं तो एक दिन का चार्ज 150 रुपए देना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि एएसआई रैंक से कम वालों को रुकने के लिए कुछ इसी तरह का प्लान तैयार किया जा रहा है. उनके लिए जल्द ही कुछ ऐसे ही मेस की व्यवस्था की जाएगी.

Intro:नोट- वर्जन जिले के एसपी अनिल सिंह का है।

अब पुलिस कर्मचारी नहीं होंगे परेशान, कम दाम में यहां रहने खाने की होगी उत्तम व्यवस्था, पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

शहडोल- शहडोल जिला मुख्यालय में आज पुलिस प्रशासन ने पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत की, जिसमें 12 लोगों के एक साथ रहने की व्यवस्था की गई है जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारियों की रहने की व्यबस्था की गई है। और बहुत ही कम दाम में, जिसका शुभारंभ आज से कर दिया गया है। इस मौके पर आइजी, डीआईजी, एसपी समेत जिले भर के पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे।


Body:पुलिस वालों का एक जगह से दूसरे जगह पर आना जाना अक्सर ही लगा रहता है, जिसकी वजह से कई बार रुकना भी पड़ जाता है और उसके लिए होटल लेना पड़ता है जो पुलिस वालों को महंगा पड़ता है। ऐसे पुलिस वालों के लिए अब शहड़ोल जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशासन ने बेहतर व्यबस्था कर दी है जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। शहडोल में आज पुलिस प्रशासन ने पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत की जिसमें अब एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के अधिकारी रह सकते हैं।

पुलिस एनजीओ मेस की शुरुआत

शहड़ोल जिले के एसपी अनिल सिंह के मुताबिक पहले ये एक जर्जर बिल्डिंग थी जिसे फिर से तैयार किया गया, और इसे करीब 10 लाख रुपए की लागत से पुलिस एनजीओ मेस के रूप में तैयार किया गया जिसमें 12 लोगों के एक साथ रहने की व्यबस्था है, जिसमें एएसआई से लेकर इंपेक्टर रैंक तक के अधिकारी रह सकते हैं। उनके रुकने की उत्तम व्यबस्था की गई है।

एसपी अनिल सिंह कहते हैं कि अक्सर पुलिस के कर्मचरियों का पेसी में या ट्रांसफर में आना जाना लगा रहता है, जिसमें उनके काफी पैसे खर्च हो जाते हैं ऐसे कर्मचरियों को अब इस पुलिस एनजीओ मेस खुल जाने से सुविधा हो जाएगी।

कम चार्ज में बेहतर सुविधा

एसपी अनिल सिंह ने बताया कि कम चार्ज में रुकने की बेहतर व्यबस्था देने की कोशिश इस पुलिस एनजीओ मेस के जरिये किया गया है, इसमें अलग अलग काम से आकर रुकने वालों का अलग अलग चार्ज रखा गया है।

जो कर्मचारी ट्रांसफर के काम से आकर रुकता है तो उसे 50 रुपये हर दिन का चार्ज देना पड़ेगा, और अगर कोई टेंपरेरी काम या पेसी के काम से आता है एक दो दिन के लिए आता है तो एक दिन का चार्ज 150 रुपए इन्हें देना पड़ेगा।

और इसका विधिवत रसीद भी दिया जाएगा, और टीए में क्लेम करने पर पैसा भी मिलेगा।



Conclusion:साथ ही पुलिस के जो कर्मचारी एएसआई रैंक से कम वाले हैं उनके रुकने के बारे में एसपी अनिल सिंह ने बताया कि उनके रुकने के लिए फिलहाल पुलिस लाइन में रुकने की व्यबस्था की गई है और उनके रुकने की व्यबस्था करने के लिये भी कुछ इसी तरह का प्लान तैयार किया जा रहा है, उनके लिए भी कुछ ऐसे ही मेस की व्यबस्था जल्द करने की बात कही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.