शहडोल। जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां जंगली जानवर के शिकार के लिए कुछ लोगों ने करंट का जाल फैलाया था, जिसमें जंगली जानवर तो नहीं फंसा लेकिन एक ग्रामीण इस करंट की चपेट में जरूर आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं मौत के बाद आरोपियों को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने मृत व्यक्ति के बॉडी को लेकर कुछ दूर ले जाकर दफ्न कर दिया. ग्रामीण के घर न पहुंचने पर घर वालों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. उसके बाद जब पुलिस ने इस घटना की जांच करनी शुरू की, तो पुलिस को एक ऐसा क्लू हाथ लगा, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया.
शिकार के लिए लगाया था जीआई तार
कोतवाली थाना अंतर्गत खम्हरिया गांव में बरम बाबा गौरैया के समीप आज से कुछ दिन पहले कुछ शिकारी जंगली जानवर के शिकार के लिए जीआई तार में करंट का जाल फैलाए हुए थे. इसी दौरान बाजार से आ रहे ग्रामीण राकेश बैगा उसी फंदे के करंट की चपेट में आ गया, जिसके बाद राकेश बैगा की मौके पर ही मौत हो गई.
जब इस बात की जानकारी जाल लगाने वाले आरोपियों को लगी तो उन्होंने अपने गुनाह को छिपाने के लिए राकेश बैगा के शव को घटना स्थल से महज डेढ़ किलो मीटर दूर स्थित कोल्हुआ नाला के समीप जमीन में दफना दिया. जब ग्रामीण घर नहीं पहुंचा था तो उसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई. कोतवाली पुलिस जब इस घटना की छानबीन में जुटी तो इस मामले को लेकर खुलासा हुआ. जब पुलिस ने आरोपियों के बताए हुए जगह पर खुदाई करवाई तो वहां से राकेश बैगा कि बॉडी निकली.
उस करंट वाले जाल को लगाते समय उन्हीं शिकारियों में से एक साथी प्रेम लाल बैगा करंट की चपेट में आ गया था. जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. करंट फैलाने वालों में प्रेम लाल बैगा का नाम भी शामिल है. पुलिस अभी भी इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.