शहडोल। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. 18 मई से लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो चुकी है. तीसरे चरण के मुताबिक सरकार ने चौथे चरण में कई छूट दी गई है. जिसमें एक तय समय में बाजार और दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, लेकिन लोगों इसका पालन नहीं कर रहे है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने शहडोल शहर का जायजा लिया.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
शहडोल में राहत आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद जिले में उसी नियम शर्तों और राहत को बरकरार रखा गया है, जो लॉकडाउन 3.0 के दौरान थीं. बाजार खुलने के बाद एक दो जगहों को छोड़ दें, तो लगभग हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोई भी नियमों का पालन नहीं कर रहा है, न पब्लिक और न ही दुकानदार.
एक तरह जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. तो वहीं सडकों पर लोग बिना मास्क के तफरी करते नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर सिर्फ पुलिस और जुर्माने के डर से लोग मास्क लगा रहे हैं. बाकी के समय बिना मास्क के ही घूम रहे हैं.
कड़ी धूप, फिर भी गजब की भीड़
प्रचंड धूप के बाद भी जिला मुख्यालय में जहां भी नजर दौड़ाएंगे आप हर जगह लोगों की भीड़ ही दिखाई दे रही है. जगह- जगह गाड़ियों की भीड़ को देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि, किस तरह से जिला मुख्यालय में लोगों की भीड़ उमड़ती है.