शहडोल: भले ही ठंड बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. लेकिन शहडोल जिले में अभी कोरोना नियंत्रण में है. ज्यादा संख्या में कोरोना मरीज नहीं पाए जा रहे हैं. एक बार फिर से शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में 529 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें से महज 2 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. तो वही चार लोग स्वस्थ भी हुए. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या 78 बची है.
जानिये अबतक कितनी जांच ?
शहडोल जिले में अक्टूबर और नवंबर के महीने से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या में कमी आई है तो अक्टूबर के महीने से ही जिले में कोरोना सैंपलिंग की भी संख्या बढ़ाई गई. शहडोल जिले में अब तक 83,635 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिसमें से 2,754 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से 2,648 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं तो वहीं 78 लोग अभी अपना इलाज करा रहे हैं.
कंट्रोल में कोरोना
गौरतलब है कि शहडोल जिले में अभी कोरोना का कहर कंट्रोल में है. दूसरे फेस का भी असर जिले में अभी उतना नजर नहीं आ रहा है. लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि लगता है लोग भी अब लापरवाही बरत रहे हैं. बाजार में जिस तरह से अब भीड़भाड़ देखी जा रही है.