शहडोल। आज नए साल की पहली तारीख है और जहां एक ओर लोग नए साल को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शहडोल मेडिकल कॉलेज के बाहर ही नर्स और कुछ वार्ड ब्वॉय धरने पर बैठे हुए हैं. इनका कहना है कि इन्हें बिना नोटिस के ही अचानक काम पर ना आने के लिए कह दिया गया है. जिसके लिए वह विरोध कर रहे हैं, और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द काम पर वापस बुलाया जाए.
जानिए क्या है पूरा मामला
शहडोल मेडिकल कॉलेज के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे इन लोगों का कहना है कि उन्हें अचानक से 31 तारीख को व्हाट्सएप पर मैसेज किया गया है कि अब कल से आप लोगों को काम पर नहीं आना है. अचानक ही बिना किसी सूचना या नोटिस के नौकरी से निकाल देने पर कुछ नर्स स्टाफ और वार्ड बॉय अब इसका विरोध कर रहे हैं. उनका साफ कहना है कि उन्हें अचानक बिना नोटिस के किस तरह से नौकरी से निकाला जा सकता है इसलिए अब वह मांग कर रहे हैं कि उन्हें फिर से नौकरी पर बुलाया जाए.
कोरोनाकाल के दौरान शहडोल मेडिकल कॉलेज में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर इमरजेंसी में कुछ नर्स और वार्ड ब्वॉय मेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई थी जो कॉन्ट्रैक्ट पर थे और अब उन्हें 1 तारीख से काम पर ना आने के लिए कहा गया है. पहले भी यह कर्मचारी लगातार इस बात का विरोध कर रहे थे और मांग भी कर रहे थे कि उन्होंने कोरोना काल के दौरान काम किया है तो अब उन्हें नौकरी से ना निकाला जाए और रेगुलर पद पर उनकी भर्ती की जाए. बहरहाल अब शहडोल मेडिकल कॉलेज से जब इन्हें काम पर ना आने के लिए एक तारीख से कह दिया गया है. तो अब यह सभी कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के गेट पर ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और काम पर वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं.