शहडोल : पिछले 1 हफ्ते से शहडोल जिले के लिए कोरोना को लेकर राहत की खबरें सामने आ रही हैं, पिछले 1 हफ्ते से अब कोरोना के मरीज जिले में कम होते नजर आ रहे हैं. बीते गुरुवार को शहडोल जिले में 22 कोरोना के नए मरीज पाए गए, हालांकि 102 लोगों ने कोरोना से जंग जीती. पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के मरीज कम होते नजर आ रहे हैं. जो जिले के लिए राहत वाली खबर है.
![patients in Shahdol steadily decreasing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sha-01-korona-rahat-pichhle-ek-hafte-pkg-7203529_02102020082706_0210f_00105_332.jpg)
पिछले 2 महीने ज्यादा बढ़े थे कोरोना मरीज
शहडोल जिले में पिछले 2 महीने से काफी संख्या में कोरोना के मरीज बढ़ रहे थे. आलम यह था कि जिले में 80 से 90 के औसत में मरीज मिलने लग गए थे और काफी संख्या में एक्टिव मरीज की संख्या बढ़ती जा रही थी. लेकिन पिछले एक हफ़्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहडोल जिले के लिए कोरोना को लेकर राहत वाली खबर है. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होती नजर आ रही है. बीते गुरुवार को शहडोल जिले में एक बार फिर से महज 22 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज पाए गए जबकि 102 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए.
जिले में अभी 2022 कोरोना संक्रमित
इसके साथ ही शहडोल जिले में कोरोना के टोटल 2022 मामले अब तक पाए गए थे. जिसमें से 1,628 लोग स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 371 रह गई है. इनमें से करीब 300 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
पिछले एक हफ्ते में जबरदस्त सुधार
पिछले 1 सप्ताह में स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. इससे पहले बुधवार को जिले में 29, मंगलवार को 37, सोमवार को 33, रविवार को 26, शनिवार को 40, और बीते शुक्रवार को 43 कोरोना के पॉसिटिव मरीज मिले थे, पिछले 1 सप्ताह में लगातार मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. दूसरी ओर तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में करीब 100 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 10 आईसीयू में हैं. जबकि पहले आईसीयू भरा रहता था एक मरीज की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है वहीं 20 मरीज ऑक्सीजन पर हैं इसके अलावा अन्य सभी सामान्य हैं।
शहडोल के लिए खुशी की खबर
वाकई शहडोल जिले के लिए यह राहत वाली खबर है कि जिले में अब कोरोना के केस कम होते नजर आ रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों के हर दिन मिलने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं इस गंभीर कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है. जिसकी वजह से और एक्टिव केस की संख्या भी जिले में लगातार कम होती नजर आ रही है. ऐसे में अब लोगों को थोड़ी और सजग रहने की जरूरत है सावधान रहने की जरूरत है जिससे यह वायरस और ज्यादा न फैले और जो इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है उसमें और गिरावट आती जाए और शहडोल जिला कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे.