शहडोल। शहडोल में एक नया कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है. प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकालना शुरू कर दी है. वहीं जिले में कोरोना का ये चौथा मामला है, जिनमें से 3 लोग पहले ही स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
पॉजिटिव मरीज जिले के ब्यौहारी ब्लॉक के बुढ़वा क्षेत्र के धरी नंबर 2 गांव का बताया जा रहा है. मरीज कुछ दिनो पहले ही मुंबई से लौटा था. जिसके एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए थे. जिसकी रविवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने मरीज के क्षेत्र में पहुंचकर गाइडलाइन के मुताबिक व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज को जिले के मेडिकल कॉलेज में लाया गया है.