शहडोल। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने जिले का दौरे किया. जहां उनसे मिलने के लिए शहडोल नगरपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सारे पार्षद ज्ञापन देने पहुंचे.
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से खनिज विभाग से अनुदान का आवंटन फिर से होने लगे इसकी मांग की गई. वहीं प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से नगर के वार्ड नंबर 28 और 29 के मध्य निकलने वाले मार्ग नरसरहा डिपो रोड, जो बहुत ही जर्जर है, शासन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के जरिये हाई क्वालिटी के रोड निर्माण की मांग की गई है.
बता दें कि इस मार्ग का इस्तेमाल राष्ट्रीय राजमार्ग के तौर पर किया जाता है. पंडरिया शहडोल से आने वाले सभी भारी वाहन शहर के अंदर इसी रास्ते से आते हैं. जिस कारण ये मार्ग बार-बार खराब हो जाता है, जिसे लेकर परेशान लोग लगातार विरोध भी करते रहते हैं. प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया गया है कि शासन के माध्यम से इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के जरिए हाई क्वालिटी का निर्माण कार्य कराया जाए.