ETV Bharat / state

MP Shahdol News शहडोल पुलिस ने विक्षिप्त युवक को परिजनों से मिलाया, लोग उसे बच्चाचोर समझ रहे थे - छत्तीसगढ़ से लापता था युवक

शहडोल पुलिस ने एक ऐसा काम कर दिया है, जिसके बाद पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में अब उसकी जमकर वाहवाही हो रही है. दरअसल, शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से लापता एक विक्षिप्त युवक कुछ दिनों से घूम रहा था, जिसे लोग बच्चा चोर समझकर घेर लिए थे. इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना होती, जिले की जैतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों के चंगुल से उस विक्षिप्त को छुड़ाकर उसे उसके परिजनों से मिलाया. जिसके बाद अब उनके परिजन जैतपुर पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. MP Shahdol police humanity, Introduced deranged youth family, People considering child thief

MP Shahdol police humanity
शहडोल पुलिस ने विक्षिप्त युवक को परिजनों से मिलाया
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 6:52 PM IST

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता लगा कि उनके क्षेत्र में कोई बच्चा चोर घूम रहा है. बच्चा चोर समझकर वहां के स्थानीय लोगों ने विक्षिप्त युवक को घेर लिया. इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना होती मामले की जानकारी जैतपुर पुलिस को लगी. जैतपुर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची, और लोगों के चंगुल से विक्षिप्त युवक को छुड़ाकर पड़ताल की तो पता लगा कि छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के ग्राम बुढार थाना पटना से कई दिनों से लापता युवक है.

छत्तीसगढ़ से लापता था युवक : वह शहडोल जिले के ग्राम रसमोहनी के पेट्रोल पंप के पास घूमता फिरता मिला. इसकी सूचना जैतपुर पुलिस को मिली. जिसके तुरंत बाद थाना प्रभारी डीएस पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. युवक को देखने पर ऐसा लग रहा था कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस के कई बार पूछने पर युवक ने अपना नाम लाल प्रताप पिता विष्णु प्रताप उम्र 18 वर्ष बताया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मानवता के आधार पर छत्तीसगढ़ के थानों से संपर्क किया तो पता चला कि छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया थाना पटना से युवक लापता है.

परिवार से बिछड़ा बालक पुलिस थाने को ही समझने लगा अपना घर, जानें क्या है मामला

पुलिस की जमकर तारीफ : इसके बाद परिजनों से संपर्क पर सूचना दी गई. तब थाना जैतपुर में आकर युवक को ले जाया गया. मां को उसके बिछड़े लाल से मिलाने पर युवक के परिजन काफी खुश थे. उन्होंने अपने पुत्र के मिलने पर शहडोल जिले के जैतपुर पुलिस को धन्यवाद दिया और उनके इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ भी की. इस मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी डीएस पांडे का कहना है कि यह तो उनकी ड्यूटी है. उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई है. MP Shahdol police humanity, Introduced deranged youth family, People considering child thief

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता लगा कि उनके क्षेत्र में कोई बच्चा चोर घूम रहा है. बच्चा चोर समझकर वहां के स्थानीय लोगों ने विक्षिप्त युवक को घेर लिया. इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना होती मामले की जानकारी जैतपुर पुलिस को लगी. जैतपुर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची, और लोगों के चंगुल से विक्षिप्त युवक को छुड़ाकर पड़ताल की तो पता लगा कि छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के ग्राम बुढार थाना पटना से कई दिनों से लापता युवक है.

छत्तीसगढ़ से लापता था युवक : वह शहडोल जिले के ग्राम रसमोहनी के पेट्रोल पंप के पास घूमता फिरता मिला. इसकी सूचना जैतपुर पुलिस को मिली. जिसके तुरंत बाद थाना प्रभारी डीएस पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. युवक को देखने पर ऐसा लग रहा था कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस के कई बार पूछने पर युवक ने अपना नाम लाल प्रताप पिता विष्णु प्रताप उम्र 18 वर्ष बताया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मानवता के आधार पर छत्तीसगढ़ के थानों से संपर्क किया तो पता चला कि छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया थाना पटना से युवक लापता है.

परिवार से बिछड़ा बालक पुलिस थाने को ही समझने लगा अपना घर, जानें क्या है मामला

पुलिस की जमकर तारीफ : इसके बाद परिजनों से संपर्क पर सूचना दी गई. तब थाना जैतपुर में आकर युवक को ले जाया गया. मां को उसके बिछड़े लाल से मिलाने पर युवक के परिजन काफी खुश थे. उन्होंने अपने पुत्र के मिलने पर शहडोल जिले के जैतपुर पुलिस को धन्यवाद दिया और उनके इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ भी की. इस मामले को लेकर जैतपुर थाना प्रभारी डीएस पांडे का कहना है कि यह तो उनकी ड्यूटी है. उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई है. MP Shahdol police humanity, Introduced deranged youth family, People considering child thief

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.