शहडोल। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की. यहां पुलिस प्रशासन ने एक्शन लेते हुए, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. यहां छापेमारी में करीबन 1 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
मामला इलाके के ब्यौहारी थाने का है. यहां मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली. मुखबिर ने पुलिस को बताया- रीवा शहडोल रोड पर अवैध गांजा बेचने के लिए तस्कर खड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. जहां उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम रोहित शर्मा है. वो 28 साल का है. साथ ही टिकुरी टोला के बुढार इलाके का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें... |
युवक के पास से मिले एक लाख नगद: पुलिस ने तस्कर रोहित की जब इस मामले में तलाशी ली, तो उसके पास से 1 क्विंटल गांजा मिला. साथ ही पुलिस ने एक मोबाइल और एक लाख रुपए की नगदी भी उसके पास से जब्त की है. इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले में केस दर्ज किया है.
नशे का बड़ा तस्कर, बड़ी खेप पकड़ाई: इस पूरे मामले को लेकर एसपी कुमार प्रतीक का कहना है- एक बहुत बड़े तस्कर से एक बहुत बड़ी खेप पकड़ने में शहडोल पुलिस को कामयाबी मिली है. इस तस्कर के विरुद्ध पहले भी कई अपराध दर्ज हैं. इसे लेकर पहले भी ये अपराधी जेल में रह चुका है. इस बार इसके कब्जे से करीब 1 क्विंटल गांजा, एक मोबाइल और एक लाख रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया है.
यहां भी नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन
- देवलोंद थाना पुलिस ने भी पकड़ी कप सिरप: इसी तरह देवलोंद थाने की पुलिस ने भी नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. देवलोंद थाने की पुलिस ने काफी मात्रा में कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया है.
- अमलाई थाना पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब: इसके अलावा जिले के अमलाई थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने रामपुर जंगल की झाड़ी के बीच अवैध रूप से छुपाई अंग्रेजी और देसी दारू को जब्त किया. पुलिस ने मौके से 71 पेटी देशी शराब और 10 पेटी बियर जब्त की. इसमें कुल 2 लाख 72 हजार 5 सौ रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस ने अबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.