ETV Bharat / state

MP Shahdol Income Tax raid: व्यापारी के आवास पर दबिश, कर्मचारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई - घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाला

शहडोल जिले के बुढार क्षेत्र में व्यापारी केसर सिंह छाबड़ा के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इनकम टैक्स के अधिकारी बुधवार सुबह से ही कार्रवाई में जुटे हैं. आवास के अंदर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. आवास के बाहर पुलिस बल तैनात है.

MP Shahdol Income Tax raid
व्यापारी केसर सिंह छाबड़ा के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 2:33 PM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बूढार क्षेत्र के व्यापारी केसर सिंह छाबड़ा के घर पर सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंच गईं. जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीमों ने एक साथ छापे की कार्रवाई की. मामला इनकम टैक्स की चोरी से जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार सतना और कटनी में भी व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापे मारे. कार्रवाई में 20 से अधिक अधिकारी जुटे हैं.

घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाला : व्यापारी केसर सिंह छाबड़ा का घर धनपुरी के वार्ड नंबर एक में है. यहीं इनकम टैक्स की टीमों ने दबिश दी. यह भी बताया जाता है कि व्यापारी केशर सिंह और ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है. इतना ही नहीं उनके व्यापार में साथ जुड़े कर्मचारियों के घर भी जाकर कागज खंगाले जा रहे हैं. दस्तावेजों से पता चलेगा कि किस तरह से इन्होंने इनकम टैक्स की चोरी की है. बताया जाता है कि इनकम टैक्स की चोरी की शिकायतें लगातार हो रही थीं. शिकायतों की पुष्टि के बाद दबिश दी गई.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

किसी को भनक नहीं लगने दी : बुधवार सुबह अचानक वाहनों से पहुंची टीमों ने छापे की कार्रवाई शुरू कर दी. छापे को इतना गुप्त रखा गया कि इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं मिल सकी. जहां-जहां इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है, वहां किसी को भी आने -जाने की परमिशन नहीं है. छापे में क्या मिला, इसकी जानकारी शाम तक मिल सकती है. जैसे ही छापे की जानकारी मिली तो मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन किसी को भी आसपास आने की इजाजत इनकम टैक्स की टीमों के साथ आई पुलिस ने नहीं दी.

शहडोल। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बूढार क्षेत्र के व्यापारी केसर सिंह छाबड़ा के घर पर सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंच गईं. जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीमों ने एक साथ छापे की कार्रवाई की. मामला इनकम टैक्स की चोरी से जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार सतना और कटनी में भी व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापे मारे. कार्रवाई में 20 से अधिक अधिकारी जुटे हैं.

घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाला : व्यापारी केसर सिंह छाबड़ा का घर धनपुरी के वार्ड नंबर एक में है. यहीं इनकम टैक्स की टीमों ने दबिश दी. यह भी बताया जाता है कि व्यापारी केशर सिंह और ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है. इतना ही नहीं उनके व्यापार में साथ जुड़े कर्मचारियों के घर भी जाकर कागज खंगाले जा रहे हैं. दस्तावेजों से पता चलेगा कि किस तरह से इन्होंने इनकम टैक्स की चोरी की है. बताया जाता है कि इनकम टैक्स की चोरी की शिकायतें लगातार हो रही थीं. शिकायतों की पुष्टि के बाद दबिश दी गई.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

किसी को भनक नहीं लगने दी : बुधवार सुबह अचानक वाहनों से पहुंची टीमों ने छापे की कार्रवाई शुरू कर दी. छापे को इतना गुप्त रखा गया कि इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं मिल सकी. जहां-जहां इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है, वहां किसी को भी आने -जाने की परमिशन नहीं है. छापे में क्या मिला, इसकी जानकारी शाम तक मिल सकती है. जैसे ही छापे की जानकारी मिली तो मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन किसी को भी आसपास आने की इजाजत इनकम टैक्स की टीमों के साथ आई पुलिस ने नहीं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.