शहडोल। शहडोल जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. पिछले एक हफ्ते से तेज धूप हो रही थी. मौसम पूरी तरह से खुल चुका था. बारिश भी बंद हो चुकी थी, लेकिन एक हफ्ते बाद एक बार फिर से अचानक मौसम ने करवट बदली है और बारिश का दौर भी शुरू हो गया. हालांकि मंगलवार को दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे. सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, बारिश भी नहीं हुई थी, लेकिन शाम होते ही एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई. अभी जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है, उसे देखकर यही लग रहा है कि अभी बारिश अच्छी होगी.
अगले 5 दिन हल्की बारिश के आसार : मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक मध्यम अवधि के जो पूर्वानुमान मिले हैं उसके मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान शहडोल जिले में बादल छाए रहने एवं 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक तेज हवाओं के साथ आंधी चलने के आसार हैं. गौरतलब है कि मौजूदा साल अच्छी बारिश हुई है. बीच-बीच में बारिश होती रही है. कई सालों के बाद इस तरह की बारिश हुई है
Vidisha Rain: विदिशा में भी जाते-जाते मानसून दिखा रहा तेवर, जमकर बरसे बादल
किसान चिंता में पड़े : जिले में लगातार बारिश हो रही है, उससे अब किसान भी चिंतित हैं. वजह है कि इन दिनों उड़द और तिल के फसलों की ज्यादातर किसान कटाई कर रहे हैं. ऐसे में अगर बारिश का मौसम नहीं रुकता है तो किसानों का नुकसान हो सकता है. क्योंकि अब खेतों में धान भी तैयार हो गई है. ऐसे में किसान चिंतित है कि अगर इसी तरह से बारिश होती रही और फसलों की कटाई गहाई के लिए मौका नहीं मिला तो नुकसान हो सकता है. MP Shahdol Heavy rain, Again rain in Shahdol, Wather not open next 5 days