शहडोल। शहडोल आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां भी अब धीरे-धीरे बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ महीने का ही वक्त बचा है और इसका असर भी अब इस आदिवासी जिले में दिखने लग गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले के ब्यौहारी में पहुंचकर हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया. इसके बाद वह तेंदूपत्ता बोनस और पैसा एक्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
-
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा शहडोल में आयोजित महिला सम्मेलन एवं तेंदुपत्ता संग्राहकों के बोनस वितरण कार्यक्रम में सहभागिता।https://t.co/3am2unHYX1
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा शहडोल में आयोजित महिला सम्मेलन एवं तेंदुपत्ता संग्राहकों के बोनस वितरण कार्यक्रम में सहभागिता।https://t.co/3am2unHYX1
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 5, 2023माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा शहडोल में आयोजित महिला सम्मेलन एवं तेंदुपत्ता संग्राहकों के बोनस वितरण कार्यक्रम में सहभागिता।https://t.co/3am2unHYX1
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 5, 2023
कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास : सीएम शिवराज शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के दौरे पर हैं. वह यहां कई कार्यों में सहभागिता भी निभाएंगे. साथ ही जल संसाधन विभाग के 4 करोड़ 44 लाख 29 हज़ार के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे हैं. हिरवार माइक्रो सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लगभग एक करोड़ 16 लाख 78 हजार की है. इसका लोकार्पण सीएम ने किया. इसके बाद भन्नी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जोकि 3 करोड़ 27 लाख 51 हज़ार की है, इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें..
|
तेंदूपत्ता का बोनस होगा वितरण : शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के दौरे में शिवराज सिंह चौहान प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति सदस्यों का प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण समारोह भी आयोजित किया गया है. इस समारोह में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस दौरान वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तो विशिष्ट अतिथि शिवराज सिंह चौहान होंगे. गौरतलब है कि शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और इस जिले में आदिवासी वोटर्स की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में कोई भी नेता हो जनप्रतिनिधि हो, वह इस क्षेत्र में जोर लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है और जमकर मेहनत कर रहा है. जिसका असर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्यौहारी पहुंच रहे हैं और विंध्य प्रदेश में हुंकार भरेंगे.