ETV Bharat / state

शहडोल पहुंचे डॉ गोविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया हनुमान, बोले- मैं जामवंत बन जगाने आया - गोविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को हनुमान कहा

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह आज शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्होंने चुनावी चर्चा की. इस दौरान डॉ गोविंद सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हनुमान की संज्ञा दी.

Dr. Govind Singh
डॉ गोविंद सिंह
author img

By

Published : May 15, 2023, 9:05 PM IST

डॉ गोविंद सिंह का बयान

शहडोल। भारतीय राजनीति में हनुमान जी भी काफी सुर्खियों में हैं. अभी हाल ही में कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी को लेकर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. वहीं कर्नाटक की राजनीति की आंच अब मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रही है. मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सोमवार को चुनावी दौरे पर शहडोल पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तुलना हनुमान जी से कर दी और खुद को जामवंत बताया है. जिसके बाद एक बार फिर से हनुमान जी सुर्खियों में आ गए हैं.

कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष: दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जिले की तीनों ही विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की बैठक अलग-अलग ली. पहले जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक बुढ़ार के एक होटल में ली. फिर शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक शहडोल जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में ली. फिर ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जहां उन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. चुनावी बैठक है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किन मुद्दों पर बात हुई होगी. शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां की तीनों ही विधानसभा सीट आदिवासी सीट है. यहां पर इस बार कांग्रेस का फोकस बहुत ज्यादा है, तभी तो अभी हाल ही में दिग्विजय सिंह बीते शुक्रवार को शहडोल जिले के दौरे पर थे. अब सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भी जिले के तीनों विधानसभा सीटों की समीक्षा करने और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए पहुंच गए.

फिर सुर्खियों में हनुमान: दरअसल जब मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि आखिर क्या बात है कि अभी बीते शुक्रवार को दिग्विजय सिंह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए शहडोल पहुंचे. अब सोमवार को खुद नेता प्रतिपक्ष भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक करने शहडोल पहुंच गए. इस सवाल पर उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया. एक बार फिर से कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में अब नेता प्रतिपक्ष ने हनुमान का जिक्र किया और अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तुलना हनुमान से कर दी और खुद को जामवंत बताया. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर सीट हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की जमीनी ताकत को जगाने आए हैं. गोविंद सिंह ने कहा हम जामवंत हैं और यह सब हनुमान हैं. हनुमान जी जब समुद्र लांघ रहे थे, तो थोड़ा सा डर रहे थे, लांघ पाएंगे कि नहीं तो जामवंत ने कहा था कि आप एक नहीं सात समुद्र पार कर लोगे. यह सब लोग सात समुद्र पार करने वाले बहादुर लोग हैं. इस बार शहडोल जिले से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करके ही चैन से बैठेंगे.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का हमला- 'RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट'

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- मैं हिंदुत्व को नहीं मानता धर्म

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बोले कमलनाथ, मुझे कोई दबा या पढ़ा नहीं सकता

अभी तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा: शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां के तीनों ही विधानसभा सीट आदिवासी सीट है. जयसिंह नगर विधानसभा सीट, जैतपुर विधानसभा सीट और ब्यौहारी विधानसभा सीट और इससे भी बड़ी बात यह है कि तीनों ही विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी विधायक हैं. मतलब यहां पूरी तरह से बीजेपी का कब्जा है और इसीलिए इस बार कांग्रेस पूरी तरह से इन आदिवासी सीटों पर अपना फोकस पहले से कर रही है और अपनी तैयारी में कोई भी कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं है, इसीलिए बैक टू बैक बड़े नेताओं के दौरे अभी से ही शहडोल जिले में होने लग गए हैं. लगातार कांग्रेसियों की बैठक भी हो रही है, जो भी नेता आ रहा है कांग्रेसियों की बैठक कर रहा है. तैयारियों की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहा है.

डॉ गोविंद सिंह का बयान

शहडोल। भारतीय राजनीति में हनुमान जी भी काफी सुर्खियों में हैं. अभी हाल ही में कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी को लेकर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. वहीं कर्नाटक की राजनीति की आंच अब मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रही है. मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सोमवार को चुनावी दौरे पर शहडोल पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तुलना हनुमान जी से कर दी और खुद को जामवंत बताया है. जिसके बाद एक बार फिर से हनुमान जी सुर्खियों में आ गए हैं.

कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष: दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जिले की तीनों ही विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की बैठक अलग-अलग ली. पहले जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक बुढ़ार के एक होटल में ली. फिर शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक शहडोल जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में ली. फिर ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जहां उन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. चुनावी बैठक है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किन मुद्दों पर बात हुई होगी. शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां की तीनों ही विधानसभा सीट आदिवासी सीट है. यहां पर इस बार कांग्रेस का फोकस बहुत ज्यादा है, तभी तो अभी हाल ही में दिग्विजय सिंह बीते शुक्रवार को शहडोल जिले के दौरे पर थे. अब सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भी जिले के तीनों विधानसभा सीटों की समीक्षा करने और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए पहुंच गए.

फिर सुर्खियों में हनुमान: दरअसल जब मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि आखिर क्या बात है कि अभी बीते शुक्रवार को दिग्विजय सिंह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए शहडोल पहुंचे. अब सोमवार को खुद नेता प्रतिपक्ष भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक करने शहडोल पहुंच गए. इस सवाल पर उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया. एक बार फिर से कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में अब नेता प्रतिपक्ष ने हनुमान का जिक्र किया और अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तुलना हनुमान से कर दी और खुद को जामवंत बताया. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर सीट हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की जमीनी ताकत को जगाने आए हैं. गोविंद सिंह ने कहा हम जामवंत हैं और यह सब हनुमान हैं. हनुमान जी जब समुद्र लांघ रहे थे, तो थोड़ा सा डर रहे थे, लांघ पाएंगे कि नहीं तो जामवंत ने कहा था कि आप एक नहीं सात समुद्र पार कर लोगे. यह सब लोग सात समुद्र पार करने वाले बहादुर लोग हैं. इस बार शहडोल जिले से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करके ही चैन से बैठेंगे.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का हमला- 'RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट'

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- मैं हिंदुत्व को नहीं मानता धर्म

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बोले कमलनाथ, मुझे कोई दबा या पढ़ा नहीं सकता

अभी तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा: शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां के तीनों ही विधानसभा सीट आदिवासी सीट है. जयसिंह नगर विधानसभा सीट, जैतपुर विधानसभा सीट और ब्यौहारी विधानसभा सीट और इससे भी बड़ी बात यह है कि तीनों ही विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी विधायक हैं. मतलब यहां पूरी तरह से बीजेपी का कब्जा है और इसीलिए इस बार कांग्रेस पूरी तरह से इन आदिवासी सीटों पर अपना फोकस पहले से कर रही है और अपनी तैयारी में कोई भी कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं है, इसीलिए बैक टू बैक बड़े नेताओं के दौरे अभी से ही शहडोल जिले में होने लग गए हैं. लगातार कांग्रेसियों की बैठक भी हो रही है, जो भी नेता आ रहा है कांग्रेसियों की बैठक कर रहा है. तैयारियों की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.