ETV Bharat / state

शहडोल में शिवराज सिंह ने फिर दिया लाड़ली बहनों को आश्वासन,कह दी ये बड़ी बात कि बहनों को अब बनाना है... - शिवराज सिंह ने फिर दिया लाड़ली बहनों को आश्वासन

Shivraj Singh again assurance to ladli bahna in Shahdol: शिवराज सिंह चौहान का जादू बरकरार है.जहां जा रहे हैं वहीं भीड़ खास तौर पर लाड़ली बहना उनको घेरकर रास्ता रोक ले रही हैं.अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन करने के बाद शिवराज शनिवार को शहडोल पहुंचे.जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया गया.यहां लाड़ली बहनों को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह दी.उन्होंने कहा कि बहनों को अब लखपति बनाना है.

mp news
शहडोल के जमुई गांव में शिवराज सिंह चौहान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 3:56 PM IST

शहडोल में सीएम शिवराज ने लोगों से किया वादा

शहडोल। शिवराज सिंह चौहान इन दिनों शहडोल संभाग के दौरे पर हैं. अभी हाल ही में नर्मदा दर्शन के लिए शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचे थे. जहां उन्होंने नर्मदा के दर्शन किए और फिर वहां से अनूपपुर होते हुए शनिवार को शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे.जहां जगह-जगह पर उनका स्वागत सत्कार किए गया.जिसे लेकर वह अभिभूत भी हुए और फिर उन्होंने लोगों से थोड़ी ही बात की लेकिन बड़ी बात कह कर गए जो अब सुर्खियों में आ गया है.

लाड़ली बहनों ने रोका शिवराज का काफिला: शहडोल जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर जमुई ग्राम पंचायत के लोगों को शिवराज के आने की खबर हुई तो कई लाड़ली बहनें सड़क पर खड़ी हो गईं. जमुई के आसपास के क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर ही शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोक लिया और उनसे मिलने लग गए. इस दौरान कुछ लोग सेल्फी लेते नजर आए तो कुछ लोग उनसे बात करते नजर आए. जमुई में एक मंदिर में शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर उनसे मिलने आए लोगों से थोड़ी ही सही लेकिन बड़ी बात कह दी.

mp news
शहडोल के जमुई गांव में लाड़ली बहनों ने शिवराज के काफिले को रोक लिया

सभी योजनाएं जारी रहेंगी: शहडोल संभाग मेरा क्रिएशन है और मैं संभाग के साथ हर जिले के हर एक गांव से दिलो जान से प्यार करता हूं और जितनी सेवा मुख्यमंत्री रहते बन पड़ी वह मैंने हमेशा की है और आगे भी ध्यान रखने के मामले में पीछा नहीं छोडूंगा. अपनी सरकार है मोहन यादव जी अपने मुख्यमंत्री हैं, जगदीश देवड़ा जी, राजेंद्र शुक्ला जी उपमुख्यमंत्री हैं, वो हमारे कामों को आगे बढ़ाएंगे, सारी योजनाएं जारी रहेंगी और विकास के सारे कार्य भी होंगे.

mp news
शहडोल जिले के जमुई गांव में शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी लेते लोग

शिवराज ने दिया वचन: शिवराज ने कहा एक मैं आपको वचन जरूर देता हूं. मेरा और आपका रिश्ता वोट का रिश्ता नहीं है. आत्मा का रिश्ता है दिल का रिश्ता है बहन भाई का प्यार दुनिया में सबसे बड़ा विश्वास होता है. मेरी बहनों जान भले चली जाए तुम्हारे विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा.

अब लखपति बहना बनाना है: शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमने तय किया है की लाड़ली बहना के बाद अब लखपति बहना बनाना है. मैं पद पर नहीं हूं फिर भी उसके लिए मैं काम करता रहूंगा. चिंता मत करना, गांव-गांव में हमारे स्व सहायता समूह काम करेंगे और इन समूह के साथ में लगातार जुड़ा रहूंगा. हर काम के लिए पद की जरूरत नहीं होती है. सरकार काम करेगी हमारे मुख्यमंत्री जी काम करेंगे मंत्रीगण बहुत अच्छा काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

शहडोल में सीएम शिवराज ने लोगों से किया वादा

शहडोल। शिवराज सिंह चौहान इन दिनों शहडोल संभाग के दौरे पर हैं. अभी हाल ही में नर्मदा दर्शन के लिए शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचे थे. जहां उन्होंने नर्मदा के दर्शन किए और फिर वहां से अनूपपुर होते हुए शनिवार को शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे.जहां जगह-जगह पर उनका स्वागत सत्कार किए गया.जिसे लेकर वह अभिभूत भी हुए और फिर उन्होंने लोगों से थोड़ी ही बात की लेकिन बड़ी बात कह कर गए जो अब सुर्खियों में आ गया है.

लाड़ली बहनों ने रोका शिवराज का काफिला: शहडोल जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर जमुई ग्राम पंचायत के लोगों को शिवराज के आने की खबर हुई तो कई लाड़ली बहनें सड़क पर खड़ी हो गईं. जमुई के आसपास के क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर ही शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोक लिया और उनसे मिलने लग गए. इस दौरान कुछ लोग सेल्फी लेते नजर आए तो कुछ लोग उनसे बात करते नजर आए. जमुई में एक मंदिर में शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर उनसे मिलने आए लोगों से थोड़ी ही सही लेकिन बड़ी बात कह दी.

mp news
शहडोल के जमुई गांव में लाड़ली बहनों ने शिवराज के काफिले को रोक लिया

सभी योजनाएं जारी रहेंगी: शहडोल संभाग मेरा क्रिएशन है और मैं संभाग के साथ हर जिले के हर एक गांव से दिलो जान से प्यार करता हूं और जितनी सेवा मुख्यमंत्री रहते बन पड़ी वह मैंने हमेशा की है और आगे भी ध्यान रखने के मामले में पीछा नहीं छोडूंगा. अपनी सरकार है मोहन यादव जी अपने मुख्यमंत्री हैं, जगदीश देवड़ा जी, राजेंद्र शुक्ला जी उपमुख्यमंत्री हैं, वो हमारे कामों को आगे बढ़ाएंगे, सारी योजनाएं जारी रहेंगी और विकास के सारे कार्य भी होंगे.

mp news
शहडोल जिले के जमुई गांव में शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी लेते लोग

शिवराज ने दिया वचन: शिवराज ने कहा एक मैं आपको वचन जरूर देता हूं. मेरा और आपका रिश्ता वोट का रिश्ता नहीं है. आत्मा का रिश्ता है दिल का रिश्ता है बहन भाई का प्यार दुनिया में सबसे बड़ा विश्वास होता है. मेरी बहनों जान भले चली जाए तुम्हारे विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा.

अब लखपति बहना बनाना है: शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमने तय किया है की लाड़ली बहना के बाद अब लखपति बहना बनाना है. मैं पद पर नहीं हूं फिर भी उसके लिए मैं काम करता रहूंगा. चिंता मत करना, गांव-गांव में हमारे स्व सहायता समूह काम करेंगे और इन समूह के साथ में लगातार जुड़ा रहूंगा. हर काम के लिए पद की जरूरत नहीं होती है. सरकार काम करेगी हमारे मुख्यमंत्री जी काम करेंगे मंत्रीगण बहुत अच्छा काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.