शहडोल। कटनी से शहडोल आ रही एक बस शहडोल पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले ही पलट गई. अचानक बस पलटने से अफरा तफरी मच गई. बस एक्सीडेंट में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए तो कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह बस कटनी से शहडोल की ओर आ रही थी तभी यह घटना हुई. आनन फानन में सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैसे पलटी बस: बताया जा रहा है कि कटनी से शहडोल की ओर बस आ रही थी तभी जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर पहले ही बस पलट गई. बस उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी के पास पहुंची थी. अचानक से बस अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया और अचानक से पलट गई. आकाश कंपनी की बस है जिसका नंबर है एमपी 18 पी 3044 है.
कितने यात्री हैं घायल: बस के पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. बस में सवार सभी यात्री दहशत में आ गए.बताया जा रहा कि 12 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं,जिसमें से दो से तीन यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.कई यात्रियों के हाथ और पैर की हड्डी टूट गई हैं.
ये भी पढ़ें: |
गांव के लोगों ने की मदद: बस के पलटते ही वहां आने जाने वाले राहगीर और गांव के लोग तुरंत पहुंचे. घटना की सूचना डायल हंड्रेड को दी. साथ ही 108 एंबुलेंस को भी स्थानीय लोगों ने ही फोन करके सूचना दी. आनन फानन में पुलिस और एंबुलेंस तुरंत घटना स्थल पहुंचे और घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. घुनघुटी चौकी प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में 8 लोगों को लाया गया, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.