ETV Bharat / state

Shahdol Heavy Rain: शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, हादसे में पिता-पुत्र झुलसे - शहडोल हादसे में पिता बेटे की झुलसने से मौत

शहडोल में लगातार हो रही बारिश की वजह से वहां के कई थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं.

shahdol lightning 3 died
शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 6:36 PM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश में मॉनसून के दस्तक देते ही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. शहडोल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. पिछले 2 दिन से लगातार बारिश भी हो रही है, लेकिन बारिश के साथ ही बिजली गिरने के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 साल के मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं.

बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत: शहडोल जिले में पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है. मॉनसून का आगमन भी इसके साथ ही हो गया है और मंगलवार को भी हेवी रेन अलर्ट है, मतलब भारी बारिश की चेतावनी है. चमक गरज के साथ झमाझम बरसात की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. मौसम में भी ठंडक है, लेकिन अनहोनी घटना भी घटती जा रही है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक 5 साल के मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई है.

पिता-पुत्र की झुलसने से मौत: घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के पटासी गांव की है, जहां खेत में खाद डालकर वापस लौट रहे 1 व्यक्ति और उसके बच्चे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इस घटना के संबंध में सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि "इंद्रपाल सिंह(35) अपने 5 साल के बेटे प्रताप सिंह के साथ खेत में खाद डालकर घर के लिए वापस लौट रहा था. तभी खेत से महज कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से साइकिल पर सवार दोनों पिता-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई." पुलिस ने बताया कि दोनों ही बुरी तरह से झुलस चुके थे. साइकिल भी पूरी तरह से जल गई. मामले की जानकारी लगते ही कुछ ही समय में पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जिस 5 साल के बच्चे की मौत हुई है, उनके दादा की भी मौत 7 साल पहले इसी तरह खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से ही हुई थी.

पढ़ें ये खबरें...

पपौंध थाना क्षेत्र में भी मौत: दूसरा मामला पपौंध थाना क्षेत्र का है, जहां 40 साल की महिला सुशीला सिंह खेत में काम कर रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इन सभी मामलों पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

शहडोल। मध्यप्रदेश में मॉनसून के दस्तक देते ही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. शहडोल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है. पिछले 2 दिन से लगातार बारिश भी हो रही है, लेकिन बारिश के साथ ही बिजली गिरने के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 साल के मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं.

बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत: शहडोल जिले में पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है. मॉनसून का आगमन भी इसके साथ ही हो गया है और मंगलवार को भी हेवी रेन अलर्ट है, मतलब भारी बारिश की चेतावनी है. चमक गरज के साथ झमाझम बरसात की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. मौसम में भी ठंडक है, लेकिन अनहोनी घटना भी घटती जा रही है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक 5 साल के मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई है.

पिता-पुत्र की झुलसने से मौत: घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के पटासी गांव की है, जहां खेत में खाद डालकर वापस लौट रहे 1 व्यक्ति और उसके बच्चे की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. इस घटना के संबंध में सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि "इंद्रपाल सिंह(35) अपने 5 साल के बेटे प्रताप सिंह के साथ खेत में खाद डालकर घर के लिए वापस लौट रहा था. तभी खेत से महज कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से साइकिल पर सवार दोनों पिता-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई." पुलिस ने बताया कि दोनों ही बुरी तरह से झुलस चुके थे. साइकिल भी पूरी तरह से जल गई. मामले की जानकारी लगते ही कुछ ही समय में पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जिस 5 साल के बच्चे की मौत हुई है, उनके दादा की भी मौत 7 साल पहले इसी तरह खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से ही हुई थी.

पढ़ें ये खबरें...

पपौंध थाना क्षेत्र में भी मौत: दूसरा मामला पपौंध थाना क्षेत्र का है, जहां 40 साल की महिला सुशीला सिंह खेत में काम कर रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इन सभी मामलों पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.