शहडोल। बाइक से अपने घर लौटे रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें महिला और मासूम की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक गभीर रुप से घायल हो गया. घटना सोहागपुर थाना के रोहनिया टोल प्लाजा की है. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक सोहागपुर थाना क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति बाइक पर पत्नी और बेटे के साथ खन्नौधि से लौट रहा था, तभी अचानक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई.
जानिए पूरी घटना
बाइक सवार नीलेश सिंह कुशवाह अपनी पत्नी दुर्गा कुशवाह और तीन साल के बेटे प्रदीप कुशवाह के साथ बाइक से खन्नौधी की ओर से लौट रहा था, तभी एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल नीलेश को अस्पताल में भर्ती कर दिया है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.