ETV Bharat / state

शनि और मंगल इन राशियों पर चल रहे हैं वक्री, ऐसे जातक रहें सावधान, करें ये उपाय - विभिन्न राशियों में शनि का गोचर

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने बताया है कि आखिर कैसे किन राशियों में कौन से ग्रह की नजर है और उन ग्रहों की वजह से किस राशि पर कैसा बदलाव देखने को मिलेगा. शनि और मंगल इन दिनों अलग-अलग राशियों में वक्री चल रहे हैं और जिन राशियों में शनि और मंगल वक्री चल रहे हैं, उन राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है.

shani move to different zodiac signs
इन राशियों पर शनि चल रहे हैं वक्री
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:32 PM IST

शहडोल। ज्योतिषाचार्य की मानें तो शनि और मंगल इन दिनों अलग-अलग राशियों में वक्री चल रहे हैं और जिन राशियों में शनि और मंगल वक्री चल रहे हैं, उन राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है. ऐसे जातकों को सावधान रहना होगा. आखिर किस तरह की परेशानियां आ सकती हैं, किन राशियों में शनि वक्री चल रहे हैं, किन राशियों में मंगल वक्री चल रहे हैं, कब तक इन राशियों में शनि और मंगल वक्री चलते रहेंगे, साथ ही किस तरह के उपाय करें, जिससे परेशानियों से छुटकारा मिलेगा इस सब के बारे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने जानकारी दी है.

मंगल वक्री 2022

इन राशियों पर शनि चल रहे हैं वक्री: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, वर्तमान में 6 नवंबर से कुंभ और मकर राशि में शनि वक्री चल रहे हैं. मतलब शनि की पूर्ण दृष्टि मकर और कुंभ राशि में पड़ रही है. शनि की पूर्ण दृष्टि पड़ने से ऐसे जातकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. जैसे व्यापारियों की बात करें तो वर्तमान में शनि से संबंधित जैसे लोहे का काम करें, पत्थर का काम करें या अन्य आभूषणों का काम करें, तो इसमें इस राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. जो नौकरी पेशा वाले हैं वो सावधानी रखें और बड़े बारीकी से काम को निपटाएं, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही अगर बरती तो शनि की दृष्टि पड़ने से नुकसान हो सकता है. जो विद्यार्थी हैं उनमें भी शनि की दृष्टि रहेगी साथ ही उनको आलस के भाव रहेंगे या पढ़े हुए चीज भूल जाएंगे. यह समय व्यर्थ में व्यतीत करेंगे ऐसा शनि का प्रभाव रहेगा. जो राजनैतिक दल के लोग हैं उनमें भी मकर और कुंभ राशि में शनि वक्री होने से उथल-पुथल रहेगा और जो जिस पद में बैठे हैं उस पद से नीचे आने की पूर्ण संभावना बनी रहेगी. शनि के वक्री होने से ऐसा नुकसान है.

ऐसे करें उपाय: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मकर और कुम्भ राशि के जातक हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें, या मंदिर में जाकर हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाएं. वहां बैठकर उनके चरणों का ध्यान करते हुए और अपनी प्रार्थना वहां पर सुनाएं, ऐसा करने से उन पर शनि का प्रभाव कम होगा. मकर और कुम्भ राशि में लगभग 28 दिसंबर 2022 तक शनि वक्री रहेंगे. इसके बाद पुनः मार्गी हो जाएंगे, इसलिए 28 दिसंबर तक मकर और कुम्भ राशि के जातक थोड़ा सावधानी रखें हनुमान जी की सेवा करते रहें.

शनि, राहु, केतु, सूर्य, शुक्र, मंगल की लगातार बदल रही है चाल, इन राशियों पर है साढ़ेसाती और ढैय्या का असर

मिथुन राशि में मंगल वक्री: ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि मंगल मिथुन राशि में वक्री हो गया है. ऐसे में मिथुन राशि के जितने भी जातक हैं, वो सावधानी रखें. वाहन दुर्घटना हो सकती है या अटैक आ सकता है या मृत्यु तुल्य कष्ट आ सकता है. ऐसे जातक विशेष ध्यान रखें.

मिथुन राशि के जातक ऐसे करें उपाय: मिथुन राशि में मंगल वक्री है. ऐसे जातक मंगलवार के दिन चने की दाल अवश्य खाएं, और मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों की सेवा करें. लाल फूल का कपड़ा चढ़ाएं या चमेली का तेल या घी से सिंदूर का दान करें, तो मंगल ग्रह प्रसन्न होंगे और इनकी रक्षा होगी. अगर थोड़ी भी लापरवाही करते हैं तो मंगल इन जातकों के लिए भारी पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें मिथुन राशि में मंगल 17 जनवरी तक वक्री रहेंगे. ऐसे जातक 17 जनवरी तक हनुमान जी की सेवा में तत्पर रहें.

शहडोल। ज्योतिषाचार्य की मानें तो शनि और मंगल इन दिनों अलग-अलग राशियों में वक्री चल रहे हैं और जिन राशियों में शनि और मंगल वक्री चल रहे हैं, उन राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है. ऐसे जातकों को सावधान रहना होगा. आखिर किस तरह की परेशानियां आ सकती हैं, किन राशियों में शनि वक्री चल रहे हैं, किन राशियों में मंगल वक्री चल रहे हैं, कब तक इन राशियों में शनि और मंगल वक्री चलते रहेंगे, साथ ही किस तरह के उपाय करें, जिससे परेशानियों से छुटकारा मिलेगा इस सब के बारे में ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने जानकारी दी है.

मंगल वक्री 2022

इन राशियों पर शनि चल रहे हैं वक्री: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, वर्तमान में 6 नवंबर से कुंभ और मकर राशि में शनि वक्री चल रहे हैं. मतलब शनि की पूर्ण दृष्टि मकर और कुंभ राशि में पड़ रही है. शनि की पूर्ण दृष्टि पड़ने से ऐसे जातकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. जैसे व्यापारियों की बात करें तो वर्तमान में शनि से संबंधित जैसे लोहे का काम करें, पत्थर का काम करें या अन्य आभूषणों का काम करें, तो इसमें इस राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है. जो नौकरी पेशा वाले हैं वो सावधानी रखें और बड़े बारीकी से काम को निपटाएं, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही अगर बरती तो शनि की दृष्टि पड़ने से नुकसान हो सकता है. जो विद्यार्थी हैं उनमें भी शनि की दृष्टि रहेगी साथ ही उनको आलस के भाव रहेंगे या पढ़े हुए चीज भूल जाएंगे. यह समय व्यर्थ में व्यतीत करेंगे ऐसा शनि का प्रभाव रहेगा. जो राजनैतिक दल के लोग हैं उनमें भी मकर और कुंभ राशि में शनि वक्री होने से उथल-पुथल रहेगा और जो जिस पद में बैठे हैं उस पद से नीचे आने की पूर्ण संभावना बनी रहेगी. शनि के वक्री होने से ऐसा नुकसान है.

ऐसे करें उपाय: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक मकर और कुम्भ राशि के जातक हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें, या मंदिर में जाकर हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाएं. वहां बैठकर उनके चरणों का ध्यान करते हुए और अपनी प्रार्थना वहां पर सुनाएं, ऐसा करने से उन पर शनि का प्रभाव कम होगा. मकर और कुम्भ राशि में लगभग 28 दिसंबर 2022 तक शनि वक्री रहेंगे. इसके बाद पुनः मार्गी हो जाएंगे, इसलिए 28 दिसंबर तक मकर और कुम्भ राशि के जातक थोड़ा सावधानी रखें हनुमान जी की सेवा करते रहें.

शनि, राहु, केतु, सूर्य, शुक्र, मंगल की लगातार बदल रही है चाल, इन राशियों पर है साढ़ेसाती और ढैय्या का असर

मिथुन राशि में मंगल वक्री: ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि मंगल मिथुन राशि में वक्री हो गया है. ऐसे में मिथुन राशि के जितने भी जातक हैं, वो सावधानी रखें. वाहन दुर्घटना हो सकती है या अटैक आ सकता है या मृत्यु तुल्य कष्ट आ सकता है. ऐसे जातक विशेष ध्यान रखें.

मिथुन राशि के जातक ऐसे करें उपाय: मिथुन राशि में मंगल वक्री है. ऐसे जातक मंगलवार के दिन चने की दाल अवश्य खाएं, और मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों की सेवा करें. लाल फूल का कपड़ा चढ़ाएं या चमेली का तेल या घी से सिंदूर का दान करें, तो मंगल ग्रह प्रसन्न होंगे और इनकी रक्षा होगी. अगर थोड़ी भी लापरवाही करते हैं तो मंगल इन जातकों के लिए भारी पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें मिथुन राशि में मंगल 17 जनवरी तक वक्री रहेंगे. ऐसे जातक 17 जनवरी तक हनुमान जी की सेवा में तत्पर रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.