शहडोल। अवैध कबाड़ के खिलाफ शहडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी है, जिले की अमलाई थाने की पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही अवैध कबाड़ से लदे एक वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने बताया है कि वाहन में सवार वसीम खान पिता महमूद खान एवं सोनू कुशवाहा पिता गणेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है. वाहन में प्लास्टिक के नीचे अवैध लोहा, कबाड़ और वाहनों के पार्ट्स छुपाकर रखे गए थे. जिसका वजन करीब 1,870 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 50 हजार बताई गई है, अवैध कबाड़ा, जिस वाहन में कबाड़ लदा था उस वाहन को पुलिस ने जब्त किया है, इसके साथ ही पुलिस ने टोटल 16 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है.
बताया जा रहा है कि करीब 16 लाख का मशरूका पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिली थी की एक वाहन मनेंद्रगढ़ से जबलपुर की ओर जा रही है, जिसका वाहन क्रमांक एमएच 4 जीसी 67 88 है. जिसके बाद अमलाई थाने की पुलिस ने कोतमा रोड ओपीएम अमलाई में नाकाबंदी कर दिया और हर वाहन की जांच शुरू कर दी, वाहन को रोककर जब अमलाई थाने की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें पुलिस को अवैध कबाड़ मिला.