शहडोल: जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत पोंगरी गांव में एक प्रेमी युगल का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला
सोहागपुर थाना अंतर्गत टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि पेड़ से दो लोगों के शव लटके होनी की सूचना मिली, जिसके बाद हमारी एक टीम मौके पर पहुंची. बताया है कि मृतक दिनेश बैगा और अनीता बैगा ग्राम पोंगरी के एक खेत पर पेड़ से एक ही रस्सी में फांसी पर झूल गए हैं. पुलिस ने दोनों के शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतिका अनीता शादीशुदा थी और दिनेश की शादी नहीं हुई थी.
ससुराल जाने से पहले लगाई फांसी
मृतिका ने ससुराल जाने से पहले प्रेमी संग फांसी के फंदे में जान दे दी. पुलिस को शक है कि दोनों ने प्रेम प्रसंद के चलते फांसी लगाई हो. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.