शहडोल। शहडोल जिले के क्षीर सागर में पिकनिक मनाने गए कुछ युवकों ने युवती के साथ गैंग रेप करके उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी उसके शव को अस्पताल में छोड़कर चले गए थे. इसके बाद सनसनी फैल गई. मामला गंभीर होने के कारण शहडोल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जुट गई . केवल 2 दिन में ही शहडोल पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की हत्या के पीछे की मुख्य वजह लव, सेक्स और धोखा बताया जा रहा है.
दो साल से युवक का था प्रेम प्रसंग : शहडोल के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य बताते हैं कि 19 मार्च 2022 को सोहागपुर थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई थी. युवती के साथ तीन आरोपियों ने पहले दुष्कर्म किया. फिर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि 28 साल की युवती का प्रेमप्रसंग लगभग दो साल से अब्दुल शादाब नाम के व्यक्ति के साथ चल रहा था. अब्दुल शादाब अपने दो नौकरों विवेक जॉर्ज और राजेश सिंह गोंड़ के साथ पिकनिक के बहाने महिला के साथ कार से क्षीर सागर आए. यहां तीनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर जहरीले पदार्थ का सेवन करा दिया. इसके चलते युवती की मौत हो गई.
युवती का शव मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भाग गए : इसके बाद तीनों युवक युवती का शव मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए. इस पूरे घटनाक्रम में अब्दुल शादाब और उसके दोनों नौकर राजेश सिंह गोंड़ और विवेक जॉर्ज के ख़िलाफ धारा 302, 376, 376 डी, 377, 120 बी, 201 के तहत अपराध कायम किया गया है. एडिशन एसपी मुकेश वैश्य बताते हैं कि प्रथम दृष्टया मालूम पड़ा है कि अब्दुल शादाब और युवती के बीच में पिछले 2 वर्षों से प्रेम संबंध था. (Love sex and Dhokha) ( ganag rape and murder)