ETV Bharat / state

लव, सेक्स एंड धोखा : युवती का प्रेमी बना हैवान, पहले गैंग रेप, फिर जहर खिलाकर हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा - शहडोल पुलिस का खुलासा

युवती से गैंग रेप कर उसकी हत्या करने के मामले का खुलासा शहडोल पुलिस ने दो दिन में कर दिया. इस वारदात को युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था. प्रेमी ने अपने दो नौकरों के साथ महिला से रेप किया और फिर जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. (Love sex and Dhokha) ( ganag rape and murder)

Gang rape and murder in Shahdol
शहडोल में गैंग रेप व मर्डर
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 3:49 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले के क्षीर सागर में पिकनिक मनाने गए कुछ युवकों ने युवती के साथ गैंग रेप करके उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी उसके शव को अस्पताल में छोड़कर चले गए थे. इसके बाद सनसनी फैल गई. मामला गंभीर होने के कारण शहडोल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जुट गई . केवल 2 दिन में ही शहडोल पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की हत्या के पीछे की मुख्य वजह लव, सेक्स और धोखा बताया जा रहा है.

Gang rape and murder in Shahdol
शहडोल में गैंग रेप व मर्डर

दो साल से युवक का था प्रेम प्रसंग : शहडोल के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य बताते हैं कि 19 मार्च 2022 को सोहागपुर थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई थी. युवती के साथ तीन आरोपियों ने पहले दुष्कर्म किया. फिर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि 28 साल की युवती का प्रेमप्रसंग लगभग दो साल से अब्दुल शादाब नाम के व्यक्ति के साथ चल रहा था. अब्दुल शादाब अपने दो नौकरों विवेक जॉर्ज और राजेश सिंह गोंड़ के साथ पिकनिक के बहाने महिला के साथ कार से क्षीर सागर आए. यहां तीनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर जहरीले पदार्थ का सेवन करा दिया. इसके चलते युवती की मौत हो गई.

बदमाशों पर शिकंजा: दोस्त को गोली मारने वालों को पुलिस ने पकड़ा, जुलूस निकलकर पहुंचाया हवालात, देखें वीडियो

युवती का शव मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भाग गए : इसके बाद तीनों युवक युवती का शव मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए. इस पूरे घटनाक्रम में अब्दुल शादाब और उसके दोनों नौकर राजेश सिंह गोंड़ और विवेक जॉर्ज के ख़िलाफ धारा 302, 376, 376 डी, 377, 120 बी, 201 के तहत अपराध कायम किया गया है. एडिशन एसपी मुकेश वैश्य बताते हैं कि प्रथम दृष्टया मालूम पड़ा है कि अब्दुल शादाब और युवती के बीच में पिछले 2 वर्षों से प्रेम संबंध था. (Love sex and Dhokha) ( ganag rape and murder)

शहडोल। शहडोल जिले के क्षीर सागर में पिकनिक मनाने गए कुछ युवकों ने युवती के साथ गैंग रेप करके उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी उसके शव को अस्पताल में छोड़कर चले गए थे. इसके बाद सनसनी फैल गई. मामला गंभीर होने के कारण शहडोल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जुट गई . केवल 2 दिन में ही शहडोल पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती की हत्या के पीछे की मुख्य वजह लव, सेक्स और धोखा बताया जा रहा है.

Gang rape and murder in Shahdol
शहडोल में गैंग रेप व मर्डर

दो साल से युवक का था प्रेम प्रसंग : शहडोल के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य बताते हैं कि 19 मार्च 2022 को सोहागपुर थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई थी. युवती के साथ तीन आरोपियों ने पहले दुष्कर्म किया. फिर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि 28 साल की युवती का प्रेमप्रसंग लगभग दो साल से अब्दुल शादाब नाम के व्यक्ति के साथ चल रहा था. अब्दुल शादाब अपने दो नौकरों विवेक जॉर्ज और राजेश सिंह गोंड़ के साथ पिकनिक के बहाने महिला के साथ कार से क्षीर सागर आए. यहां तीनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर जहरीले पदार्थ का सेवन करा दिया. इसके चलते युवती की मौत हो गई.

बदमाशों पर शिकंजा: दोस्त को गोली मारने वालों को पुलिस ने पकड़ा, जुलूस निकलकर पहुंचाया हवालात, देखें वीडियो

युवती का शव मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भाग गए : इसके बाद तीनों युवक युवती का शव मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए. इस पूरे घटनाक्रम में अब्दुल शादाब और उसके दोनों नौकर राजेश सिंह गोंड़ और विवेक जॉर्ज के ख़िलाफ धारा 302, 376, 376 डी, 377, 120 बी, 201 के तहत अपराध कायम किया गया है. एडिशन एसपी मुकेश वैश्य बताते हैं कि प्रथम दृष्टया मालूम पड़ा है कि अब्दुल शादाब और युवती के बीच में पिछले 2 वर्षों से प्रेम संबंध था. (Love sex and Dhokha) ( ganag rape and murder)

Last Updated : Mar 25, 2022, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.