ETV Bharat / state

शहडोल में टिड्डी दल ने दी दोबारा दस्तक, ब्यौहारी में दिखा जमावड़ा

शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक बार फिर टिड्डी दल का जमावड़ा देखा गया है. टिड्डी दल का समूह लगभग 4 से 5 किलो मीटर के दायरे तक फैला हुआ है.

Locust teams returne in Shahdol
टिड्डी दलों ने दी दोबारा दस्तक
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:44 PM IST

शहडोल। टिड्डी दल ने एक बार जिले से गुजर जाने के बाद अब दोबारा हमला कर दिया है. ब्यौहारी में टिड्डी दलों का जमावड़ा काफी संख्या में देखा गया गया है, जिसका समूह लगभग 4 से 5 किलो मीटर के दायरे तक फैला हुआ है. टिड्डियों के दोबारा आक्रमण के बाद क्षेत्र के किसान परेशान हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके के फल और सब्जी किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

टिड्डी दलों ने दी दोबारा दस्तक

इसके पहले भी टिड्डे दल शहडोल जिलों में दस्तक दे चुका था, जो कि मानपुर की ओर से चलकर हवाओं के रूप में ब्यौहारी के पंचायत सर्वाही कला की ओर पहुंचा था. अब एक बार फिर टिड्डी की दलों का आक्रमण पसगडी पंचायत में हुआ है, यहां टिड्डी हल करीब 3 घंटे तक जमा रहा, जिसे किसान किसी तरह भगाने की जुगत में लगे रहे और सरपंच एवं सचिव को टिड्डी दल के आक्रमण की सूचना दी.

दोबारा इस हमले से टिड्टियों की संख्या बढ़ने को लेकर किसान चिंतित हैं. बता दें वैसे तो ये टिड्डी झुंड में चलते हैं, लेकिन गर्मियों के दिनों में ये आंधी- तूफान आने पर बिखरकर छोटे-छोटे दलों में बंट जाते हैं. अब ये धीरे-धीरे फिर से इकट्ठा हो रहे हैं. ये कुछ हार्मोनल सिग्लनल देते हैं और ये फिर से इकट्ठे हो जाते हैं. ऐसे में आशंका है की ब्यौहारी क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

शहडोल। टिड्डी दल ने एक बार जिले से गुजर जाने के बाद अब दोबारा हमला कर दिया है. ब्यौहारी में टिड्डी दलों का जमावड़ा काफी संख्या में देखा गया गया है, जिसका समूह लगभग 4 से 5 किलो मीटर के दायरे तक फैला हुआ है. टिड्डियों के दोबारा आक्रमण के बाद क्षेत्र के किसान परेशान हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके के फल और सब्जी किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

टिड्डी दलों ने दी दोबारा दस्तक

इसके पहले भी टिड्डे दल शहडोल जिलों में दस्तक दे चुका था, जो कि मानपुर की ओर से चलकर हवाओं के रूप में ब्यौहारी के पंचायत सर्वाही कला की ओर पहुंचा था. अब एक बार फिर टिड्डी की दलों का आक्रमण पसगडी पंचायत में हुआ है, यहां टिड्डी हल करीब 3 घंटे तक जमा रहा, जिसे किसान किसी तरह भगाने की जुगत में लगे रहे और सरपंच एवं सचिव को टिड्डी दल के आक्रमण की सूचना दी.

दोबारा इस हमले से टिड्टियों की संख्या बढ़ने को लेकर किसान चिंतित हैं. बता दें वैसे तो ये टिड्डी झुंड में चलते हैं, लेकिन गर्मियों के दिनों में ये आंधी- तूफान आने पर बिखरकर छोटे-छोटे दलों में बंट जाते हैं. अब ये धीरे-धीरे फिर से इकट्ठा हो रहे हैं. ये कुछ हार्मोनल सिग्लनल देते हैं और ये फिर से इकट्ठे हो जाते हैं. ऐसे में आशंका है की ब्यौहारी क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.