शहडोल। 15 दिसंबर से एक बार फिर से शुभ मांगलिक कार्यों में ब्रेक लगने जा रहा है. विवाह के शुभ मुहूर्त 1 महीने के लिए फिर से बंद हो जाएंगे, क्योंकि खरमास की शुरुआत हो जाएगी और फिर खरमास खत्म होने के बाद ही एक बार फिर से विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू हो सकेंगे. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिए खरमास की शुरुआत कब हो रही है और खरमास कब से कब तक रहेगा. इसके अलावा पंडित जी से जानेंगे कि खरमास और फिर खरमास के बाद किस महीने कब रहेंगे विवाह के शुभ मुहूर्त-
खरमास कब से कब तक? ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 12 महीने होते हैं, 12 महीने में एक महीना ऐसा भी होता है जो खरमास का महीना होता है. इस बार जो खरमास है वह 15 दिसंबर 2023 को प्रारंभ हो रहा है और ठीक 1 महीने तक 15 जनवरी 2024 को सुबह 8:00 बजे से पहले समाप्त भी हो जाएगा. जब खरमास प्रारंभ होता है, तो सभी ग्रह वक्री हो जाते हैं और और चंद्रमा की चाल बदल जाती है. गुरु के भी वक्री होने के कारण सभी शुभ काम जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि बैन लग जाता है. इस अवधि में कई और ऐसे शुभ काम हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए, जैसे खरमास प्रारंभ होता है तो मुंडन संस्कार नहीं करना चाहिए, दूसरा नया घर बनाने की शुरुआत खरमास से नहीं करना चाहिए और खरमास में कोई भी व्यापार का मुहूर्त ना बनाएं.
खरमास खत्म होने के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 15 जनवरी की सुबह 8:00 बजे तक खरमास रहेगा और फिर उसके बाद खरमास की समाप्ति हो जाएगी और एक बार फिर से विवाह शुभ मुहूर्त मांगलिक कार्य के लिए शुभ दिन खुल जाएंगे. खरमास खत्म होने के बाद अगले कुछ महीनो में कई विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
जनवरी महीने में विवाह के मुहूर्त: जनवरी महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त पर नजर डालें तो 15 जनवरी को सुबह 8 बजे से पहले ही खरमास का समय खत्म हो जायेगा और फिर 16 जनवरी से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी. जनवरी महीने में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं, जैसे- 16, 17, 18, 20, 21, 22 , 27, 29, 30 जनवरी और 31 जनवरी. इस तरह से जनवरी महीने भर में 9 दिन ऐसे हैं, जिस दिन विवाह के लिए शुभ योग हैं.
यह भी पढ़िए: |
फरवरी महीने में विवाह के मुहूर्त: फरवरी महीने की बात करें तो फरवरी महीने में बहुत ज्यादा विवाह के योग हैं, पूरे महीने भर में अलग-अलग दिन में विवाह के शुभ योग बन रहे हैं. जैसे-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 फरवरी तक तो लगातार विवाह के लिए शुभ योग हैं, फिर 12, 13, 14, 17, 19, 23, 24, 25, 26 और 27 फरवरी को विवाह के शुभ योग बन रहे हैं.
मार्च महीने में विवाह के मुहूर्त: मार्च महीने में विवाह के शुभ योग की बात करें तो मार्च महीने में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च में इन तारीखों में विवाह के लिए शुभ योग हैं.
अप्रैल महीने में विवाह के मुहूर्त: अप्रैल महीने में मात्र 1, 18 और 26 अप्रैल इन 3 दिनों में विवाह के योग बन रहे हैं. इसके अलावा मई, जून में गुरु शुक्र तारा अस्त रहेंगे, इस कारण से शादियां नहीं हो पाएंगी और कुछ दिन के लिए शादियों पर फिर विराम रहेगा. इसके बाद फिर जुलाई से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी.