शहडोल। विंध्य की बेटी चरणा गुप्ता 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में नया इतिहास रचने को तैयार है. ब्योहारी निवासी चरणा गुप्ता सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठेंगी.
सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में अमिताभ बच्चन चरणा गुप्ता से एक करोड़ का सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, जिसके लिए चरणा के पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची है. अगर चरणा इन सवालों के जवाब दे पाती हैं तो वह इस सीजन की पहली करोड़पति बन जाएंगी. चरणा गुप्ता रविवार को ब्यौहारी पहुंची, जहां घर पहुंचते ही लोगों ने आतिशबाजी कर और फूल माला से उनका स्वागत किया.
बता दें चरणा गुप्ता शहडोल जिले के ब्यौहारी की रहने वाली हैं, जो शहडोल जिले में ही लेबर इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं, चरणा गुप्ता ने पुणे से ग्रेजुएशन किया है.