आज 13 दिसंबर 2022, मंगलवार है: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच मेष, वृष, और मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो इस दौरान मेष और मिथुन राशि के जातकों के लिए तो उत्तम समय रहेगा, लेकिन वृष राशि के जातकों को संघर्ष करना पड़ सकता है.(Tuesday Jyotish Guru Rashifal)
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो 13 से 15 दिसंबर के बीच मेष राशि वालों का समय अत्यंत सुनहरा आने वाला है, जो भी काम करेंगे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. गुरु ग्रह की दृष्टि इन जातकों पर पड़ने से धन प्राप्ति के योग भी बनते नजर आ रहे हैं, अदालती परेशानियों से छुटकारा मिलने के योग बनेंगे, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि व समाज में उच्च स्थान प्राप्त होगा. घर में सुख शांति का माहौल बनेगा, दूसरे लोग आपके प्रति सहयोग की भावना से कार्य करेंगे.
वृष राशि: वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच वृष राशि वाले जातकों का समय इस वक्त ठीक नहीं रहेगा, कुछ ना कुछ परेशानियां बनी रहेंगी. ठंड का समय होने की वजह से शारीरिक परेशानियां आ सकती हैं, जिसमें अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने आप को ठंड से बचाने का प्रयास करें, ताकि शारीरिक कष्ट से लाभ मिल सके. नौकरी पेशा वाले जातकों को भी अपने उच्चाधिकारियों से तालमेल बनाकर कार्य करना होगा, ताकि उनके कोप भंजन का शिकार न बनना पड़े, अन्यथा वाद विवाद की स्थिति बन सकती है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच मिथुन राशि वाले जातकों का समय बहुत उत्तम रहने वाला है, सभी कार्यों में सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. व्यवसायियों को भी उत्तम धन प्राप्ति के योग हैं, समझदारी से कार्य करने से दिन दूना रात चौगुना लाभ मिलने वाला है. घर परिवार में सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, किसी को परेशानी नहीं होगी संध्या समय घर की आंगन या बाहर तुलसी जी के सम्मुख घी का दीपक जलाएं, ताकि घर में सुख शांति बनी रहे और आपसी तालमेल बना रहे. विद्यार्थी बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर एक पाव लड्डू का भोग लगाकर भगवान का दर्शन करें, जिससे सफलता के अवसर हमेशा के लिए बने रहेंगे.