आज 28 नवंबर सोमवार है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनमें से कुछ के लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. 28 नवंबर से 30 नवंबर के बीच कर्क सिंह और कन्या राशि वाले जातकों के लिए उत्तम समय रहने की संभावना है. [Aaj ki Lucky Rashiyan]
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों की बात करें तो कर्क राशि वाले जातकों के लिए 28 नवंबर से 30 नवंबर तक बाहर यात्रा करने का योग बन रहा है, शनि चंद्र के कारण ठंड अधिक होने की संभावना है, स्वास्थ्य व दिनचर्या का ध्यान रखें अच्छे कार्य होने से मन में प्रसन्नता होगी, सोमवार- मंगलवार को हनुमान जी को गुड़ और चना चढ़ाएं भाग्योदय होगा.
सिंह राशि- 28 नवंबर से 30 नवंबर तक सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो सिंह राशि वाले जातकों के लिए रुके काम पूर्ण होंगे, किसी को दिया हुआ पैसा मिलेगा, योग व्यायाम करें शरीर स्वस्थ रहेगा, सोम मंगल को मेथी का पराठा खाएं किसी भी रोग का संचार नहीं होगा.
Aaj Ka Panchang 28 November: विवाह पंचमी तिथि आज, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
कन्या राशि- 28 नवंबर से 30 नवंबर के बीच कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कन्या राशि वाले जातक सामाजिक व धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे, व्यवसाई नए उपकरण खरीदें लाभ होगा, संतान सुखी होगी, परिजनों से सम्मान मिलेगा, कुल मिलाकर इस राशि के जातकों के लिए भी समय उत्तम रहेगा.[Monday Jyotish Guru Rashifal]