आज सोमवार 26 दिसंबर 2022 है, ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मेष राशि और मिथुन राशि के जातकों के लिए जहां उत्तम समय रहेगा, तो वहीं वृष राशि के जातकों के लिए उतार चढ़ाव भरा समय रहेगा. (Monday Jyotish Guru Rashifal)
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो मेष राशि वालों का समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है, 26 से 28 दिसंबर के तक इनके लिए सब कुछ अच्छा अच्छा होगा, जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी. गुरु ग्रह की दृष्टि पड़ने के कारण धन-धान्य से परिपूर्ण रहेंगे, कोर्ट कचहरी के मामले में राहत मिलने के आसार बन रहे हैं. समाज में आप के माध्यम से ऐसे कार्य किए जाएंगे, जिससे चारों ओर आपकी प्रशंसा होगी. घर परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा, सभी लोग आपसे आकर्षित होकर आपके कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो मिथुन राशि वाले जातकों का समय सुखद एवं आनंद देने वाला रहेगा, मतलब 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इस राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले रहने वाली है. आप जो भी कार्य करेंगे संपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे, ऐसे जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है. मंगलवार के दिन हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाने से पराक्रम एवं साहस की वृद्धि होगी, परिवार के सभी लोग आनंद पूर्वक एक दूसरे के साथ रहेंगे, खुशनुमा वातावरण रहेगा. घर में मेहमानों के आने का योग बन रहा है, विद्यार्थी गण हनुमान चालीसा पाठ करें, पठन-पाठन में सफलता प्राप्त होने के योग हैं.
Horoscope For 26 December: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि
वृष राशि: वृष राशि वाले जातकों की बात करें तो 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक वृष राशि वाले जातकों का समय विपरीत प्रभाव डालने वाला है, जिसकी वजह से छोटी मोटी परेशानियों का सामना अवश्य करना पड़ेगा. साथ ही धन संपत्ति प्राप्त होने में असुविधा भी होगी. वर्तमान समय सर्दियों का चल रहा है, ऐसे में बच्चे और बुजुर्ग लोगों को ठंड से बचना अनिवार्य है, अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है. ऐसे में आपको आप डॉक्टरों के यहां चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, जो जातक नौकरी वाले हैं वो अपने अधिकारियों एवं सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें, जिससे वाद विवाद की स्थिति ना बने.