आज 12 जनवरी 2023, गुरुवार है: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, आज गुरुवार के दिन तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों की बात करें तो तीनों ही राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा. भाग्य साथ देते नजर आ रहा है, पूरा दिन शानदार रहने वाला है, साथ ही कार्य क्षेत्र में सफलता के भी योग बन रहे हैं. (Thursday Jyotish Guru Rashifal)
तुला राशि: 12 जनवरी से 14 जनवरी के बीच तुला राशि के जातकों की बात करें तो सभी जातियों का समय उत्तम रहेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. धार्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. परिवार में आपसी तालमेल में थोड़ी कमी बनी रहेगी. अतः आपसी तालमेल के लिए गुरु मंत्र का 21 बार जाप करें, और हवन करना बिल्कुल ना भूलें. इससे गुरु की कृपा से सब कुछ ठीक हो जाएगा. घर परिवार में मेहमानों के आने का अवसर बन रहा है. व्यवसाय के क्षेत्र में धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. विद्यार्थी गुरुजनों और बड़ों का सम्मान करें, ताकि बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त हो सके और सफलता के अवसर प्राप्त हो सकें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो 12 जनवरी से 14 जनवरी के बीच वृश्चिक राशि वाले जातकों का समय मिलाजुला रहेगा. गुरु की दृष्टि आपके भाग्य पर पड़ रही है, जिससे आपके पास धन आगमन के संकेत मिल रहे हैं. जो भी कार्य करेंगे सफलता अवश्य मिलेगी. व्यवसाय में पीला वस्तुओं का व्यापार करने से अधिक धन प्राप्ति का योग बनेगा. हनुमान जी की आराधना करें ताकि साहस और धैर्य का अनुभव होगा. विद्यार्थी गण मस्तक पर पीला या लाल चंदन लगाएं, ताकि सफलता की ओर अग्रसर रहें.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो 12 जनवरी से 14 जनवरी के बीच धनु राशि वाले जातकों का स्वामी गुरु होता है. गुरु की दृष्टि पूर्ण रुप से आपके राशि पर पड़ने के कारण आपकी उत्तरोत्तर प्रगति होती रहेगी. आप हर कार्य साहस और पूर्ण मनोयोग से करें, ताकि धन का आगमन बना रहेगा. शाम के समय सुंदरकांड का पाठ करने से मन शांत रहेगा. व्यापारी गण को उत्तम धन प्राप्ति का अवसर प्राप्त होगा. घर में सुख शांति बनी रहेगी पारिवारिक तालमेल बना रहेगा.