शहडोल: जिले के जैतपुर तहसील अंतर्गत केशवाही गांव में मरखी माता मंदिर के पास पुलिस और खनिज विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारियों ने कोयला का अवैध उत्खनन करने के मकसद से जो सुरंग नुमा गड्ढे बनाए गए थे. प्रशासन ने उनपर जेसीबी चला दी. जहां लोग कुछ पैसों के लिए उन सुरंगों में घुसकर अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध रुप से कोयला निकालते थे और फिर उन्हें बेचते थे, ऐसे गड्ढों को आज जेसीबी लगवाकर पटवाया गया और मैदान का समतलीकरण भी कराया गया है.
हमेशा बना रहता था खतरा
गौरतलब है कि अवैध रुप से सुरंगनुमा बने इन गड्ढों में घुसकर लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर कोयला निकालते थे. यहां कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी. जिसे देखते हुए प्रशासन ने ये एक्शन लिया.
ईटीवी भारत ने उठाई थी ये समस्या
दरअसल कुछ दिन पहले ही अवैध तरीके से जिले में अलग-अलग जगहों पर लोग सुरंगनुमा गड्ढों में घुसकर कोयले के लिए अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं, और किस तरह से धड़ल्ले से इन गड्ढों में घुसकर लोग कोयला का अवैध उत्खनन करते हैं. इस समस्या को ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले ही उजागर किया था, फिलहाल खनिज और पुलिस की टीम ने अभी केशवाही में ही एक्शन लिया है, लेकिन जिले में कई ऐसे जगह हैं जहां इस तरह से सुरंगनुमा जगहों में घुसकर लोग कोयले का अवैध उत्खनन करते हैं. उन पर भी एक्शन लिया जाना जरूरी है.