शहडोल। कोरोना वायरस के कहर के चलते अब हर कोई सावधानी बरत रहा है, सरकार भी लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सावधानी ही इस महामारी से बचाव का एक बड़ा माध्यम है. जिसे देखते हुए अब शहडोल जिला जेल में भी बाहर से आने वाले कैदियों को जेल के अंदर ही अलग से रखने की व्यवस्था बनाई गई है. जिसमें बाहर से या अन्य किसी दूसरी जगह से आने वाले कैदियों को कुछ दिन के लिए जेल के अंदर ही पहले उसे स्पेशल आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है.
14 कैदियों को रखा गया अलग
शहडोल जिला जेल में लॉक डाउन के दौरान ही 14 नए कैदियों को जिला जेल लाया गया है. ऐसे में सावधानी बरतरते हुए इन सभी 14 कैदियों को जेल प्रबंधन ने जिला जेल के अंदर ही अलग से बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में कुछ दिन के लिए रखा है.
जेल के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड
शहडोल जिला जेल के अंदर ही अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया है, जिसमें बाहर से आने वाले कैदियों को रखे जाने की व्यवस्था की गई है, जिससे इस कोरोना काल में किसी भी तरह की लापरवाही न हो, इसी के तहत अभी बाहर से आए 14 कैदियों को अलग से जेल के अंदर ही बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
समय-समय पर कैदियों की स्क्रीनिंग
जेल अधीक्षक जेएल नेटी के मुताबिक जेल के सभी कैदियों की समय समय पर स्क्रीनिंग भी कराई जाती है, लगातार जिला अस्पताल शहडोल की मदद से इन सभी बंदियों को थर्मल स्क्रीनिंग और बाकी उपचार कराई जाती है. अभी हाल ही में डॉक्टर्स का एक स्वास्थ्य अमला जिला जेल पहुंचा था, जहां बाहर से आए कैदियों की जो जेल के अंदर ही अलग से बनाए गए व्यवस्था में रखे गए है, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.