शहडोल। कमलनाथ सरकार के आज एक साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है. वहीं ईटीवी भारत ने शहडोल जिले के करीब 4 से 5 गावों के किसानों से बात की और जानने की कोशिश की, कि आखिर वे राज्य सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में किसानों ने बताया कि कमलनाथ सरकार उनकी उम्मीदों पर अब तक खरी नहीं उतर पाई है. किसानों ने कहा कि सीएम कमलनाथ ने सरकार बनने से पहले किसानों का कर्ज माफ करने के वादे किए गए थे महज 11 दिन में, लेकिन अब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हो सका है. बिजली की समस्या, बिजली बिल की समस्या, बीमा की समस्या, मुआवजे की समस्या जैसी कई समस्याएं गिनाते हुए किसानों ने कहा कि वे इस सरकार में भी परेशान हैं. उनकी स्थिति गम्भीर है, कमलनाथ सरकार के एक साल तो पूरे हो गए, लेकिन किसानों के लिए इस दौरान किसी ने कुछ नहीं किया.
कमलनाथ सरकार एक साल पूरे होने के बाद भी किसानों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है. किसानों की नजर में कमलनाथ सरकार एक साल में फेल ही साबित हुई है, वहीं किसानों का ये भी कहना है कि आगे के 4 साल में किसानों के लिए कुछ तो करे सरकार, ताकि किसानों की स्थिति सुधर सके.