शहडोल। नए साल 2020 का आगाज हो गया है. यह साल आपके जीवन में कैसा रहेगा. आपको किन चीजों का लाभ मिलेगा और क्या नुकसान होगा. यह जानने का सवाल हर किसी के जेहन में रहता है. ऐसे में पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने ईटीवी भारत के साथ सभी राशिफलों पर चर्चा की है. जानिए इस साल क्या कहती है आपकी राशि
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह साल बहुत अच्छा रहेगा.
राशि का इसका स्वामी मंगल है.
इसके जातक साल भर आगे बढ़ते रहेंगे.
वृष
वृष राशि के जातक वालों के लिए थोड़ी परेशानी वाला साल रहेगा.
ऐसे में लोहे का रिंग पहनें.
लोहे की रिंग पहनें.
वासुदेव भगवान को स्नान कराएं और तिल चढ़ाएं.
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए ये साल बहुत उत्तम रहेगा.
हरा दाने करने से लाभ मिलेगा.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए भी ये साल बढ़िया रहेगा.
बिगड़े काम बनेंगे.
जातक इस साल आगे बढ़ते रहेंगे.
सिंह
सिंह राशि वालों के लिए परेशानी है.
ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इसके कुछ घात बन रहे हैं.
हनुमानजी के दर्शन करें या सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं.
इससे परेशानी दूर होगी.
कन्या
इस राशि के जातकों के लिए ये साल बहुत बढ़िया रहेगा.
अभी-अभी शनि की ढैय्या उतरी है, उसमें गुरु प्रवेश किये हैं.
तुला
तुला राशि के जातकों के लिए भी ये साल अच्छा रहेगा.
शनि की साढ़े साती उतरकर वृश्चिक राशि में गई है.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये साल बहुत खतरा भरा समय रहेगा.
साढ़े साती का मध्यम समय चल रहा है, ऐसे में बने काम बिगड़ेंगे.
हमेशा किसी से अनबन रहेगी.
घर में भी कई परेशानियां आ सकती हैं.
ऐसे में शनि का पूजन करें या फिर फिर सुंदर कांड का पाठ करें.
धनु
धनु राशि वालों के लिए भी समय बहुत अच्छा नहीं रहेगा.
राशि में शनि प्रवेश कर रहा है.
कुल मिलाकर यह साल मिला-जुला रहेगा.
मकर
मकर राशि के जातकों के लिए समय अभी मध्यम रहेगा.
मकर राशि में सूर्य ग्रहण अभी हुआ है.
शनि की साढ़े साती भी प्रवेश हो रही है.
कुल मिलाकर मिला-जुला समय रहेगा.
कुम्भ
कुम्भ राशि के जातकों के लिए इस साल मध्यम समय रहेगा.
कोई परेशानी नहीं आएगी.
बिगड़े हुए काम बनेंगे.
मीन
मीन राशि वालों के लिए बहुत सुनहरा समय रहेगा.
हर कार्य में बाधा नहीं आएगी.
हर काम में सफलता मिलने की संभावना है.