शहडोल। जिले में एक बार फिर से मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. सुबह तेज धूप थी, लेकिन अचानक ही बादलों ने आकाश में डेरा डाल लिया और फिर कुछ देर होते ही तेज आंधी और फिर झमाझम बारिश होने लगी. जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं. गर्मी और अचानक इस बारिश से मौसम में ठंडक आने से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. साथ ही इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. खेत में गेहूं की फसल पककर तैयार है, ऐसे में ये बारिश उन पर कहर बनकर बरसी है.
कृषि वैज्ञानिक पीएन त्रिपाठी कहते हैं की अगर बारिश तेज होती है तो परेशानी बढ़ सकती है. इससे फसलों को भारी नुकसान है. जिले में कहीं गेहूं की फसल कट रही है, तो कहीं पककर तैयार है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो फसल सड़ने की समस्या आ सकती है.
वहीं अगर खलिहान में फसल रखी है तो भी खराब होने की आशंका है. बार-बार बदलते मौसम ने लोगों को भी परेशान कर रखा है. कभी तेज गर्मी तो कभी ठंडी से लोग परेशान हैं. मौसम के इस बदलाव से लोगों को सर्दी, खांसी बुखार जैसे समस्याओं से भी दो चार होना पड़ जाता है.