शहडोल। दुल्हन को घर लेकर जा रहे दूल्हे ने पहले नवविवाहिता और खुद को वैक्सीन लगवाई. इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को घर लेकर गया. दरअसल, शहडोल में वैक्सीनेशन का महा अभियान चल रहा है, जिसके तहत सभी को वैक्सीन लगाई जी रही है.
पुलिस ने नवविवाहित जोड़े से पूछा वैक्सीन के बारे में
मिली जानकारी के मुताबिक, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में कोरोना के महा अभियान के तहत पुलिस रोक-रोककर वैक्सीन लगवा रही थी. इसी दौरान, एक गाड़ी आई. गाड़ी में नवविवाहित जोड़ा बैठा हुआ था. पुलिस ने दूल्हे से टीकाकरण के बारे में पूछा, जिस पर दूल्हे ने बताया कि उसने अभी वैक्सीन नहीं लगवाई है.
गाड़ी से उतरकर वैक्सीन लगवाने गया दूल्हा
यातायात सुबेदार अभिनव राय ने दूल्हे को बताया कि जयसिंहगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यायल में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. आप भी तुरन्त वैक्सीन लगवाएं. इस पर दूल्हा तुरन्त मान गया और दुल्हन समेत वैक्सीन लगवाने पहुंच गया.
वैक्सीनेशन महाअभियान से डेल्टा प्लस वेरिएंट पर प्रहार, एक दिन में 1 लाख डोज का लक्ष्य
वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर दूल्हा-दुल्हन ने खुशी-खुशी वैक्सीन लगवाई. टीकाकरण के बाद दूल्हा दुर्गेश कुशवाहा ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. दूल्हे ने कहा कि आप अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं और कोरोना को भगाएं. वहीं दूल्हे के इस कदम को सभी सराह रहे हैं.