शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी का आज राज्यपाल लालजी टंडन ने लोकार्पण किया, इस मौके पर उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भी मौजूद रहे.
44 करोड़ की लागत से बना है भवन
बता दें कि पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी का नया भवन नवलपुर गांव में बना है. ये कैम्पस 43.50 एकड़ में फैला है, जिसमें 17,146 वर्ग मीटर में कंस्ट्रक्शन किया गया है, जिसकी लागत 44 करोड़ बताई जा रही है.वही कैंपस में कुल 8 बिल्डिंग हैं, जिसमें प्रशानिक भवन, अकादमिक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी, 50 कमरों का बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास 50 सीटर, मल्टीपर्पज हॉल, कैंटीन और वीसी बंगला भी बनाया गया है.