शहडोल: जिले में पिछले कुछ दिन से अचानक ही मौसम बदल गया था. आसमान में घने बादल छाए थे और पिछले दो-तीन दिन से धूप भी नहीं निकल रही थी. बुधवार सुबह पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा. जिसके चलते वातावरण में काफी ठंडक भी बनी हुई है.
कोहरे का कहर
शहडोल जिले में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है और लगातार कोहरे का कहर अभी भी जारी है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम है तो वही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, कोहरे की वजह से वातावरण में ठंडक भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और जिस तरह का मौसम अभी नजर आ रहा है उससे ये लग नहीं रहा है कि कोहरा अभी छटने वाला है.
पिछले दो दिन से बिगड़ा है मौसम का मिजाज
जिले के मौसम का मिजाज पिछले 2 दिन से बिगड़ा हुआ है. पिछले 2 दिन से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं .आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और बारिश भी बहुत ज्यादा नहीं हो रही है. लेकिन बीच-बीच में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हो जाती है. जिसकी वजह से ठंडक भी बढ़ी हुई है.
जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है. वजह यह है कि सुबह से ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, दैनिक कार्य में जुटने वाले लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.