शहडोल। जिले में बीती रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. पूरे दिन कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात होती रही. अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. इस झमाझम बरसात के बाद, किसी के लिए आफत की बारिश, तो किसी के लिए खुशियों की बरसात हो रही है.
लगातार बारिश से उफान पर नदी नाले
जिले भर में शनिवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते अब नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. कहीं डैम के गेट खोले जा रहे हैं, तो कहीं नालों के उफान पर आ जाने से रास्ते बाधित हो रहे हैं. अभी भी जिले में रुक-रुककर बरसात जारी है.
बारिश होने से लगा लंबा जाम
जिला मुख्यालय से सटे सिंहपुर रोड पर पोंडा नाला, जो थोड़ी सी बारिश में उफान पर आ जाता है, एक बार फिर से झमाझम बरसात के बाद सुबह से ही उफान पर रहा. बारिश होने से आवागमन बाधित रहा. बता दें कि यह मार्ग नेशनल हाइवे से जुड़ता है. जहां से डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नागपुर, छत्तीसगढ़ के लिए लोग आवागमन करते हैं. इस मार्ग से हर दिन 30 से 35 गांव के लोग जिला मुख्यालय काम करने या फिर इलाज के लिए पहुंचते हैं. अचानक ही झमाझम बारिश की वजह से नाला उफान पर आ गया, जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया. एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी रहीं.
किसानों के लिए खुशियों की बारिश
लंबे वक्त बाद ही सही लेकिन जब बारिश आई तो खूब बारिश हो रही है. किसानों के लिए यह बारिश खुशियों की बारिश है. वजह है अभी भी धरती प्यासी थी किसानों को जितने पानी की जरूरत थी, उतना पानी अभी गिरा नहीं था. लगातार हो रही बारिश ने अब हर जगह पानी-पानी हो गया है. ऐसे में किसानों के खेतों में भी पर्याप्त पानी आ चुका है. किसान पानी आते ही धान की फसलों की रोपाई में भी लग चुके हैं.
झमाझम बरसात के बावजूद अभी भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बारिश का दौर जारी है और जिस तरह से बादल छाए हैं, उसे देखकर यही लग रहा है कि यह बारिश अभी थमने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.