ETV Bharat / state

शहडोल में झमाझम हुई बारिश, कहीं आफत तो कहीं खुशियों की वर्षा - शहडोल का मौसम

शहडोल में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. वहीं अभी भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में तेज बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक है. किसान धान की रोपाई में लग गए हैं. वहीं तेज बारिश होने से जिले के कई हिस्सों में भारी पानी भर गया है.

rain in shahdol
शहडोल में बारिश
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:29 AM IST

शहडोल। जिले में बीती रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. पूरे दिन कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात होती रही. अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. इस झमाझम बरसात के बाद, किसी के लिए आफत की बारिश, तो किसी के लिए खुशियों की बरसात हो रही है.

rain in shahdol
बारिश होने से लगा भारी जाम.

लगातार बारिश से उफान पर नदी नाले
जिले भर में शनिवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते अब नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. कहीं डैम के गेट खोले जा रहे हैं, तो कहीं नालों के उफान पर आ जाने से रास्ते बाधित हो रहे हैं. अभी भी जिले में रुक-रुककर बरसात जारी है.

rain in shahdol
भारी बारिश से जाम में फंसी रही एंबुलेंस

बारिश होने से लगा लंबा जाम
जिला मुख्यालय से सटे सिंहपुर रोड पर पोंडा नाला, जो थोड़ी सी बारिश में उफान पर आ जाता है, एक बार फिर से झमाझम बरसात के बाद सुबह से ही उफान पर रहा. बारिश होने से आवागमन बाधित रहा. बता दें कि यह मार्ग नेशनल हाइवे से जुड़ता है. जहां से डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नागपुर, छत्तीसगढ़ के लिए लोग आवागमन करते हैं. इस मार्ग से हर दिन 30 से 35 गांव के लोग जिला मुख्यालय काम करने या फिर इलाज के लिए पहुंचते हैं. अचानक ही झमाझम बारिश की वजह से नाला उफान पर आ गया, जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया. एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी रहीं.

rain in shahdol
ब्रिज के नीचे भरा पानी.

किसानों के लिए खुशियों की बारिश
लंबे वक्त बाद ही सही लेकिन जब बारिश आई तो खूब बारिश हो रही है. किसानों के लिए यह बारिश खुशियों की बारिश है. वजह है अभी भी धरती प्यासी थी किसानों को जितने पानी की जरूरत थी, उतना पानी अभी गिरा नहीं था. लगातार हो रही बारिश ने अब हर जगह पानी-पानी हो गया है. ऐसे में किसानों के खेतों में भी पर्याप्त पानी आ चुका है. किसान पानी आते ही धान की फसलों की रोपाई में भी लग चुके हैं.

rain in shahdol
दिन भर होती रही हल्की-हल्की बारिश.

झमाझम बारिश से बिलगढ़ा डैम का बढ़ा जलस्तर, 9 में से 2 गेट खोले, छोड़ा जा रहा 14 क्यूसेक पानी, देखें Video

झमाझम बरसात के बावजूद अभी भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बारिश का दौर जारी है और जिस तरह से बादल छाए हैं, उसे देखकर यही लग रहा है कि यह बारिश अभी थमने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

शहडोल। जिले में बीती रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. पूरे दिन कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात होती रही. अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. इस झमाझम बरसात के बाद, किसी के लिए आफत की बारिश, तो किसी के लिए खुशियों की बरसात हो रही है.

rain in shahdol
बारिश होने से लगा भारी जाम.

लगातार बारिश से उफान पर नदी नाले
जिले भर में शनिवार को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते अब नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. कहीं डैम के गेट खोले जा रहे हैं, तो कहीं नालों के उफान पर आ जाने से रास्ते बाधित हो रहे हैं. अभी भी जिले में रुक-रुककर बरसात जारी है.

rain in shahdol
भारी बारिश से जाम में फंसी रही एंबुलेंस

बारिश होने से लगा लंबा जाम
जिला मुख्यालय से सटे सिंहपुर रोड पर पोंडा नाला, जो थोड़ी सी बारिश में उफान पर आ जाता है, एक बार फिर से झमाझम बरसात के बाद सुबह से ही उफान पर रहा. बारिश होने से आवागमन बाधित रहा. बता दें कि यह मार्ग नेशनल हाइवे से जुड़ता है. जहां से डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नागपुर, छत्तीसगढ़ के लिए लोग आवागमन करते हैं. इस मार्ग से हर दिन 30 से 35 गांव के लोग जिला मुख्यालय काम करने या फिर इलाज के लिए पहुंचते हैं. अचानक ही झमाझम बारिश की वजह से नाला उफान पर आ गया, जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया. एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी रहीं.

rain in shahdol
ब्रिज के नीचे भरा पानी.

किसानों के लिए खुशियों की बारिश
लंबे वक्त बाद ही सही लेकिन जब बारिश आई तो खूब बारिश हो रही है. किसानों के लिए यह बारिश खुशियों की बारिश है. वजह है अभी भी धरती प्यासी थी किसानों को जितने पानी की जरूरत थी, उतना पानी अभी गिरा नहीं था. लगातार हो रही बारिश ने अब हर जगह पानी-पानी हो गया है. ऐसे में किसानों के खेतों में भी पर्याप्त पानी आ चुका है. किसान पानी आते ही धान की फसलों की रोपाई में भी लग चुके हैं.

rain in shahdol
दिन भर होती रही हल्की-हल्की बारिश.

झमाझम बारिश से बिलगढ़ा डैम का बढ़ा जलस्तर, 9 में से 2 गेट खोले, छोड़ा जा रहा 14 क्यूसेक पानी, देखें Video

झमाझम बरसात के बावजूद अभी भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बारिश का दौर जारी है और जिस तरह से बादल छाए हैं, उसे देखकर यही लग रहा है कि यह बारिश अभी थमने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.