शहडोल। प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद अब किसान खरीफ फसल की तैयारियों में जुट गए हैं. शहडोल जिले में भी किसानों ने फसल की बुआई शुरू कर दी है. खास बात यह है कि इस जिले में मजदूरों की कमी नहीं है. जिससे जिले में किसान अपनी खेती दूसरे लोगों को अधिया पर भी दे रहे हैं.
पिछले कई दिनों से जिले में हर दिन बारिश हो रही है. जिससे जिले में धान की खेती शुरू हो गई है. तो किसानों का कहना है कि बारिश रूकने के बाद अन्य बीज भी लगाए जाएंगे. बारिश समय से हो रही है जिससे फसल अच्छी होने की उम्मीद है. किसानों का कहना है कि कोरोना के चलते इस बार मजदूरों की कमी नहीं है. जिससे ज्यादातर लोग काम के लिए उत्साहित हैं.
अधिया खेती का बढ़ा चलन
कोरोना के चलते शहरों से बड़े पैमाने पर मजदूरों की वापसी हुई है, जो अब काम न होने की वजह से खेती करने में जुटे हैं. इसके लिए अधिया खेती का दौर फिर से शुरू हुआ है. जहां मजदूर किसानों का खेत एक साल या 6 महीनें के लिए ठेके पर लेकर उसमें फसल उगाते हैं.
अच्छी होगी धान की फसल
शहडोल जिले में धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. जबकि इस बार अच्छी बारिश से किसानों को उम्मीद है कि धान की फसल अच्छी होगी. क्योंकि धान एक ऐसी फसल है, जो ज्यादा पानी में भी हो जाता है. इस बार भी धान के रकबे के बढ़ने की उम्मीद ज्यादा है. क्योंकि जिले में चावल खाने में पसंद भी ज्यादा किया जाता है.